Dhatu aur adhatu class 10 अध्याय 3 धातु एवं अधातु

Dhatu aur adhatu class 10

अध्याय 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 1 धात्विक चमक किसे कहते हैं ?
उत्तर शुद्ध रूप में धातु की सतह चमकदार होती है, धातु के इस गुणधर्म को धात्विक चमक कहते हैं।

प्रश्न 2 धातुओं की कठोरता का गुण कैसा होता है ?
उत्तर प्रत्येक धातु की कठोरता अलग-अलग होती है।

प्रश्न 3 1 ग्राम सोने से कितना लंबा तार बनाया जा सकता है?
उत्तर 2 किलोमीटर लंबा।

प्रश्न 4 धातु ऊष्मा के सुचालक है अथवा कुचालक?
उत्तर सुचालक

प्रश्न 5 ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक कौनसी धातु है?
उत्तर सिल्वर तथा कॉपर

प्रश्न 6 कौनसी धातुए ऊष्मा की कुचालक होती है ?
उत्तर लेड तथा मर्करी

प्रश्न 7 PVC का पूरा नाम बताइए ?
उत्तर PVC का पूरा नाम पॉलीवाइनिल क्लोराइड होता है।

प्रश्न 8 ध्वानिक (सोनोरस) किसे कहते हैं?
उत्तर जो धातु कठोर सतह से टकराने पर आवाज उत्पन्न करती है, उन्हें ध्वानिक कहते हैं।

प्रश्न 9 स्कूल की घंटी धातु की क्यों बनी होती है ?
उत्तर क्योंकि धातुओं में ध्वानिक (सोनोरस) गुण होता है।

प्रश्न 10 धातु विद्युत की सुचालक होती है अथवा कुचालक ?
उत्तर सुचालक।

प्रश्न 11 धात्विक चमक किसे कहते हैं ?
उत्तर शुद्ध रूप में धातु की सतह चमकदार होती है, धातु के इस गुणधर्म को धात्विक चमक कहते हैं।

प्रश्न 12 धातुओं की कठोरता का गुण कैसा होता है ?
उत्तर प्रत्येक धातु की कठोरता अलग-अलग होती है।

प्रश्न 13 आघातवर्धयता किसे कहते हैं ?
उत्तर कुछ धातुओं को पीट कर पतली चादर की तरह बनाया जा सकता है। इस गुण धर्म को आघातवर्धयता कहते हैं।

प्रश्न 14 तन्यता किसे कहते हैं?
उत्तर धातु को खींचने पर पतले तार के रूप में बनने की क्षमता को तन्यता कहते हैं।

प्रश्न 15 सबसे अधिक तन्य धातु कौन सी है ?
उत्तर सोना सबसे अधिक तन्य धातु है।

प्रश्न 16  बिजली के तारों पर किसकी परत होती है और क्यों ?

उत्तर  बिजली के तारों पर PVC या रबड़ की परत होती है क्योंकि यह विद्युत की कुचालक होते हैं |

प्रश्न 17 धातुओं एवं अधातुओ में किसकी संख्या अधिक होती है ?

उत्तर धातुओं की संख्या अधातुओ की तुलना में अधिक होती है |

प्रश्न 18 धातुओं के कुछ उदाहरण बताइए ?

उत्तर  कार्बन, सल्फर ,आयोडीन ,ऑक्सीजन,हाइड्रोजन आदि |

प्रश्न 19 अधातुऍ है किस अवस्था में होती है ?

उत्तर  अधातुऍ ठोस या गैस अवस्था में होती है |

प्रश्न  20 द्रव अवस्था में पाई जाने वाली अधातु का नाम बताइए ?

उत्तर   ब्रोमीन

प्रश्न  21 कमरे के ताप पर धातुऍ किस अवस्था में पाई जाती है ?

उत्तर ठोस अवस्था में पाई जाती है |

प्रश्न  22 कौनसी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में होती है ?

उत्तर  मर्करी

प्रश्न  23 धातुओ का गलनांक अधिक होता है अथवा कम ?

उत्तर अधिक

प्रश्न  24  कौनसी धातुए है हथेली पर रखने पर पिघलने लगती है ?

उत्तर गैलियम और सीजियम

प्रश्न  25  कौनसा अधातु चमकीला होता है ?

उत्तर आयोडीन अधातु होते हुए भी चमकीला होता है |

प्रश्न  26 कौनसी अधातु है जो विभिन्न रूपों में विद्यमान रहती है ?

उत्तर  कार्बन

प्रश्न  27 कार्बन के विभिन्न रूपों को क्या कहते हैं ?

उत्तर  कार्बन के अपरूप |

प्रश्न  28 हीरा किसका अपरूप है ?

उत्तर  कार्बन का |

प्रश्न  29 सबसे कठोर प्रकृति का पदार्थ कौनसा है ?

उत्तर  हीरा

प्रश्न  30 कार्बन का कौनसा अपररूप विद्युत का सुचालक है ?

उत्तर  ग्रेफाइट |

प्रश्न  31  किन क्षारीय धातुओ को चाकू से भी काटा जा सकता है ?

उत्तर  लिथियम, सोडियम, पोटेैशियम

प्रश्न  32 क्षारीय धातुओं के घनत्व तथा गलनांक कैसे होते हैं ?

उत्तर   कम

प्रश्न  33  तत्वों को किन गुणधर्मों के आधार पर धातुओ एवं अधातुओ में वर्गीकृत किया जा सकता है ?

उत्तर  रासायनिक गुणधर्मों पर |

प्रश्न  34 अधिकांश अधातुए कैसे ऑक्साइड प्रदान करती है ?

उत्तर  ऐसे ऑक्साइड जो जल में घोलकर अम्ल बनाते हैं |

प्रश्न  35  अधिकांश धातुए  कैसे ऑक्साइड प्रदान करती है ?

उत्तर  क्षारीय ऑक्साइड प्रदान करती है |

प्रश्न 36 वायु में मैग्नीशियम का दहन करने पर कैसी ज्वाला निकलती है ?

उत्तर चमकदार शवेद ज्वाला निकलती है |

प्रश्न 37  धातु है ऑक्सीजन के साथ क्रिया करके क्या बनाती है ?

उत्तर धातु ऑक्साइड

प्रश्न 38  कोपर को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर क्या होता है ?

उत्तर काले रंग का कॉपर ऑक्साइड बनता है | 2Cu+O2➡️2CuO

प्रश्न 39  एलुमिनियम ऑक्सीजन के साथ क्रिया करके क्या बनाते हैं ?

उत्तर एलुमीनियम ऑक्साइड

प्रश्न 40 धातु ऑक्साइड की प्रकृति किस प्रकार की होती है ?

उत्तर क्षायकीय

Dhatu aur adhatu class 10

प्रश्न 41 उभयधर्मी ऑक्साइड किसे कहते हैं ?

उत्तर   ऐसे धातु ऑक्साइड जो अम्ल तथा क्षारक दोनों से अभिक्रिया करके लवण तथा जल बनाते हैं वह उभयधर्मी ऑक्साइड कहलाते हैं |

प्रश्न 42 कोई दो उभयधर्मी ऑक्साइड के नाम बताइए ?

उत्तर एलुमीनियम ऑक्साइड तथा जिंक ऑक्साइड

 

प्रश्न 43  ऐलुमिनियम ऑक्साइड हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ किस प्रकार अभिक्रिया करता है ?

उत्तर Al2O+6HCL➡️2AlCl3+3H2O

प्रश्न  44  एलुमीनियम ऑक्साइड, सोडियम ऑक्साइड के साथ किस प्रकार अभिक्रिया करता है ?

उत्तर  Al2O3+2NaOH➡️2NaAlO2+H2O

प्रश्न  45  क्या सभी धातु ऑक्साइड जल में घुलनशील होते हैं ?

उत्तर  नहीं

प्रश्न  46  किन्हीं दो जल में घुलनशील धातु ऑक्साइड के नाम बताइए ?

उत्तर सोडियम ऑक्साइड तथा पोटेशियम ऑक्साइड

प्रश्न  47 कौनसी धातुए खुले में रखने पर आग पकड़ लेती है ?

उत्तर  पोटेशियम तथा सोडियम

प्रश्न 48 पोटेशियम और सोडियम को सुरक्षित रखने के लिए क्या किया जाता है ?

उत्तर इन्हें केरोसिन में डूबोकर रखा जाता है |

प्रश्न 49 वह कौनसी धातु है जो गर्म करने पर दहन नहीं होती किंन्तु बर्नर की ज्वाला में उसका चूर्ण डालते ही तेजी से जलने लगता है ?

उत्तर  आयरन

प्रश्न 50 कॉपर को गर्म करने पर क्या होता है ?

उत्तर ऑक्साइड की काले रंग की परत चढ़ जाती है |

प्रश्न 51 कौनसी धातुए है जो बहुत अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया नहीं करती है ?

उत्तर सिल्वर तथा गोल्ड |

प्रश्न 52 धातुओं की सतह पर बनी ऑक्साइड की परत क्या करती है ?

उत्तर ऑक्साइड की परत धातुओं को पुनः ऑक्सीकरण से सुरक्षित रखती है |

प्रश्न 53  ऐनोडीकरण किसे कहते हैं ?

उत्तर एलुमिनियम पर ऑक्साइड की मोटी परत बनाने की प्रक्रिया को ऐनोडीकरण कहते हैं |

प्रश्न 54 एलुमिनियम के वायु के संपर्क में आने पर क्या होता है ?

उत्तर  एलुमिनियम पर ऑक्साइड की पतली परत का निर्माण होता है |

प्रश्न 55 ऐनोडीकरण कैसे किया जाता है ?

उत्तर   ऐनोडीकरण के लिए एलुमिनियम की एक साफ वस्तु को एनोड बनाकर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ इस का विद्युत-अपघटन किया जाता है | एनोड पर उत्सर्जित ऑक्सीजन गैस एलुमिनियम के साथ अभिक्रिया करके ऑक्साइड की एक मोटी परत बनाती है

प्रश्न 56 सोडियम तथा मैग्नीशियम में से कौन अधिक क्रियाशील है ?

उत्तर  सोडियम तथा मैग्नीशियम में से सोडियम अधिक क्रियाशील है |

प्रश्न 57 धातुए में जब जल के साथ अभिक्रिया करती है तो क्या होता है ?

उत्तर  जल के साथ अभिक्रिया करके धातुए हाइड्रोजन गैस तथा धातु ऑक्साइड उत्पन्न करती है

प्रश्न 58 जल में घुलनशील धातु ऑक्साइड क्या बनाते हैं?

उत्तर ऐसे धातु ऑक्साइड जल में घुलकर धातु हाइड्रोक्साइड प्रदान करते हैं |

प्रश्न 59 क्या सभी धातुए जल के साथ अभिक्रिया नहीं करती है ?

उत्तर  नहीं सोडियम, पोटेशियम तथा कैल्सियम जल के साथ अभिक्रिया करते हैं |

प्रश्न 60 सोडियम तथा पोटेशियम जल के साथ किस प्रकार अभिक्रिया करते हैं ?

उत्तर सोडियम तथा पोटेशियम ठंडे जल के साथ तेजी से अभिक्रिया करता है जो ऊष्माक्षेपी होते हैं इससे उत्सर्जित हाइड्रोजन तत्काल प्रज्वलित होने लगती है |

प्रश्न 61 कैल्शियम जल की सतह पर तैरने क्यों लगता है ?

उत्तर  कैल्शियम जल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन उत्सर्जित करता है जो बुलबुलों के रूप में कैल्शियम की सतह पर चिपक जाते हैं और कैल्शियम जल की सतह पर तैरने लगता है |

प्रश्न 62 मैग्नीशियम कैसे जल के साथ अभिक्रिया करता है ?

उत्तर  मैग्नीशियम गर्म जल के साथ अभिक्रिया कर सतह पर तैरने लगता है |

प्रश्न 63  उन धातुओं के नाम बताइए जो जन्म के साथ अभिक्रिया ना करके भाप के साथ अभिक्रिया करती है ?

उत्तर  एलुमिनियम ,आयरन तथा जिंक

प्रश्न 64 कौनसी धातुए जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करती है ?

उत्तर लेट , कॉपर, सिल्वर तथा गोल्ड

प्रश्न 65 धातु के अमल के साथ अभिक्रिया करने पर क्या होता है ?

उत्तर  धातुए  अम्ल के साथ अभिक्रिया करके लवण तथा हाइड्रोजन गैस प्रदान करती है |

प्रश्न 66 कौनसी धातुए तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ तेजी से अभिक्रिया करती है ?

page 8 tak comp.

प्रश्न  तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ मैग्नीशियम की अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए ?

उत्तर.  

प्रश्न  तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ एलुमिनियम की अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए ?

उत्तर.

प्रश्न  तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ आयरन की अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए ?

उत्तर.

प्रश्न  तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ जिंक की अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए ?

उत्तर.

प्रश्न धातुओं के नाइट्रिक अम्ल(HNO3) के साथ अभिक्रिया करने पर हाइड्रोजन गैस उत्सर्जित क्यों नहीं होती है ?

उत्तर  क्योंकि (HNO3) एक प्रबल ऑक्सीकारक होता है जो उत्पन्न हाइड्रोजन को ऑक्सीकृत करके जल में बदल देता है |

HNO3 का किसी धातु से अभिक्रिया करने पर क्या होता है ?

उत्तर  (HNO3) नाइट्रोजन के किसी ऑक्साइड (NO,NO,NO2)में अपचयित  हो जाता है |

page 10 type karna hai

प्रश्न  धातु की लवण विलियन के साथ अभिक्रिया में क्या होता है ?

उत्तर   अभिक्रियाशील धातु अपने से कम अभिक्रियाशील धातु को उसके योगीक के विलियन से विस्थापित कर देती है |

प्रश्न  कॉपर तथा आयरन में से कौनसी धातु अधिक अभिक्रियाशील है ?

उत्तर

प्रश्न सक्रियता श्रेणी में सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौन सी होती है ?

उत्तर  (k) पोटेैशियम

प्रश्न सोडियम को किस में डुबोकर रखा जाता है ?

उत्तर  केरोसिन में

प्रश्न  सोडियम को केरोसिन में डुबोकर क्यों रखा जाता है ?

उत्तर  क्योंकि सोडियम धातु अत्यधिक क्रियाशील होने के कारण वायु और जल के संपर्क में आते ही  जलने लगती  है इसलिए सोडियम धातु को केरोसिन में डुबोकर रखा जाता है |

प्रश्न   भाप के साथ आयरन की अभिक्रिया का समीकरण लिखिए ?

उत्तर

प्रश्न  जल के साथ कैल्शियम तथा पोटेशियम की अभिक्रिया की समीकरण लिखिए ?

उत्तर

 प्रश्न   अभी क्रियाशील धातु HCLके साथ अभिक्रिया करके कौनसी गैस उत्पन्न करती है ?

उत्तर

प्रश्न  आयरन तथा HCL की अभिक्रिया का समीकरण लिखिए ?

उत्तर

प्रश्न  जिंक को आयरन सल्फेट के विलियन में डालने पर क्या होता है ?

Dhatu aur adhatu class 10

Home

Notesinhindi.online

error: Content is protected !!