राजस्थान के भौतिक प्रदेश

राजस्थान के भौतिक प्रदेश

राजस्थान के भौतिक प्रदेश

  •  भारत के उत्तर पश्चिम में विस्तृत
  •  पतंगाकार आकृति
  •  30 डिग्री 3 मिनट उत्तरी अक्षांश से 30 डिग्री 12 मिनट उत्तरी अक्षांश तक विस्तार
  •  69 डिग्री 30 मिनट पूर्वी देशांतर से 78 डिग्री 17 मिनट पूर्वी देशांतर तक विस्तार
  •  कर्क रेखा राजस्थान के दक्षिण से गुजरती है
  •  पूर्व से पश्चिम तक लंबाई 869 किलोमीटर
  •  उत्तर से दक्षिण तक चौड़ाई 826 किलोमीटर 
  • कुल क्षेत्रफल 342239 किलोमीटर
  •  राजस्थान भारत के क्षेत्रफल का 10.46 प्रतिशत
  • राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में प्रथम स्थान पर है
  •  राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा 1070 किलोमीटर है किसे रेडक्लिफ रेखा कहा जाता है ।
  • राजस्थान के पूर्व में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश है ।
  • राजस्थान के उत्तर में पंजाब व हरियाणा है।
  •  राजस्थान के दक्षिण में गुजरात और मध्यप्रदेश है।
  •  2011 के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या 6,85, 48,437 है।
  •  राजस्थान का औसत जनसंख्या घनत्व 200 व्यक्ति प्रति किलोमीटर है।
  •  राजस्थान के वर्तमान स्वरूप का गठन 1 नवंबर 1956 तक पुरा हुआ ।
  • राजस्थान के 7 संभाग है — जयपुर, अजमेर ,बीकानेर ,जोधपुर ,उदयपुर, कोटा और भरतपुर।
  •  राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग – 
  • राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला-
  •  राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा शहर –
  • राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग-
  •  राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला –
  • राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा शहर –
  • राजस्थान का अधिकांश पश्चिमी भाग टेथिस महासागर का अवशेष था ।
  • सांभर ,डीडवाना, पचपदरा, लूणकरणसर आदि टेथिस महासागर के ही  अवशेष है।
  •  राजस्थान की अरावली पर्वत माला और दक्षिणी पठारी भाग गोंडवाना लैंड के भू-भाग है।
  •  अरावली विश्व की प्राचीनतम पर्वतमाला है ।
  • अरावली राजस्थान की प्रमुख जल विभाजक रेखा है।
  •  राजस्थान को भौगोलिक स्थिति के आधार पर चार भागों में बांटा गया है ।(8वींकक्षा)
  • राजस्थान को भौगोलिक स्थिति के आधार पर 5 भागों में बांटा गया है । (9वीं कक्षा)
  1. पश्चिमी मरुस्थलीय प्रदेश
  2.  अर्ध शुष्क प्रदेश 
  3. अरावली प्रदेश
  4.  पूर्वी मैदानी प्रदेश
  5.  दक्षिणी पूर्वी पठारी प्रदेश

राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप

Home

error: Content is protected !!