कक्षा 8 विज्ञान रासायनिक अभिक्रियाएं
रासायनिक अभिक्रिया
एक ऐसे प्रक्रम जिनमें पदार्थों का रासायनिक संगठन तथा रासायनिक गुण धर्म परिवर्तित हो जाते हैं उन्हें रासायनिक अभिक्रिया कहते हैं
रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ अभिकारक सदा अभिक्रिया के फलस्वरूप बनने वाले पदार्थ उत्पाद कहलाते हैं
रासायनिक अभिक्रिया के दौरान पदार्थों में रासायनिक बंध बनते एवं टूटते हैं
लोहा वायुमंडल की ऑक्सीजन व आद्रता से अभिक्रिया करके आयरन ऑक्साइड जंग बनाता है यह भी एक प्रकार का रासायनिक अभिक्रियाएं है
गैस का उत्पन्न होना रंग परिवर्तन उष्मा परिवर्तन अवक्षेपण जब दो या दो से अधिक तत्व अथवा योगित सहयोग कर नया योगिक बनाते हैं ऐसी अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया कहते हैं
ऐसी अभिक्रिया जिसमे एक क्रिया कारक टूट कर दो या दो से अधिक क्रिया फल बनाते हैं उसे वियोजन या अपघटन अभिक्रिया कहते हैं
वे अभिक्रियाएं जिनमें किसी योगिक के कम क्रियाशील तत्व को अधिक क्रियाशील तत्व विस्थापित कर देता है विस्थापन अभिक्रिया कहलाती हैं
ऐसी अभिक्रियाएं जिनमें किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का समावेश तथा हाइड्रोजन का निष्काशन हो उन्हें आक्सीकरण अभिक्रियाएं कहते हैं
ऐसी अभिक्रिया जिनमें किसी पदार्थ में से ऑक्सीजन का निष्कासन तथा हाइड्रोजन का समावेश हो उन्हें अपचयन अभिक्रिया कहते हैं.
ऐसी अभिक्रियाएं जिनमें आक्सीकरण तथा अपचयन साथ साथ होता है रेडोक्स या ऑक्सी अपचयन अभिक्रियाएं या अपचयन अभिक्रिया कहलाती है
जब कोई अम्ल रक निश्चित मात्रा एवं आयतन में मिलाए जाते हैं तो लवण तथा जल बनते हैं और उसमा निकलती हैं ऐसी अभिक्रियाएं उदासीनीकरण अभिक्रिया कहलाती है
ऐसी अभिक्रिया है जिनमें का अवशोषण होता है अभिक्रियाएं कहलाती है
ऐसी अभिक्रियाएं जिनमें उसमा का उत्सर्जन होता है उष्माक्षेपी अभिक्रिया कहलाती है