आंकड़ों का संगठन

आंकड़ों का संगठन

कक्षा 11 अर्थशास्त्र में सांख्यिकी

यह किसी विषय से संबंधित संख्यात्मक तथ्यों को उपयुक्त विधियों द्वारा एकत्र करके व्यवस्थित रुप से संचित करना जिससे कि उनका अध्ययन एवं विश्लेषण सरलता से किया जा सके आंकड़ों का संगठन कहलाता है

अपरिष्कृत आंकड़े आरंभ  में जब आंकड़े एकत्रित किए जाते हैं तो है कबाड़ के ढेर के समान है अव्यवस्थित  रुप से बिखरे हुए होते हैं जिनमें से एक चित्र सूचनाओं को सरलता से प्राप्त नहीं किया जा सकता है परिष्कृत आंकड़े कहलाते हैं यह आंकड़ों के वर्गीकरण से पहले की स्थिति को दर्शाते हैं

आकड़ों का वर्गीकरण आंकड़ों को किसी गुण विशेष के आधार पर प्रथक प्रथक करना आकड़ों का वर्गीकरण कहलाता है वर्गीकरण के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले आधारों को मुख्यतः निम्न लिखित प्रकारों में विभक्त किया जाता है

गुणात्मक वर्गीकरण

मात्रात्मक वर्गीकरण

कालिक वर्गीकरण

स्थानिक वर्गीकरण

HOME

Notes in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!