प्यासा कौवा
एक बार एक कौवा था वह बहुत प्यासा था वह पानी की तलाश में इधर उधर भटक रहा था तभी एक बगीचे में उसे पानी से भरा मटका नजर आया किंतु मटके में पानी बहुत नीचे था कौवे की चोंच वहां नहीं पहुंच पाई कौवे ने अपनी समझदारी का उपयोग किया और आसपास से कंकड़ इकट्ठे करके पानी के घड़े में डालें और धीरे-धीरे पानी ऊपर आ गया और कौवे ने पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई
शिक्षा बुद्धि हमेशा सहयोग देती है