Raajaneetik Samaajeekaran राजनीतिक समाजीकरण
Raajaneetik Samaajeekaran राजनीतिक समाजीकरण
समाजीकरण का अर्थ सामाजिकरण समाज में निरंतर चलने वाली परंपरा हे जिसके द्वारा व्यक्ति समाज के रीति रिवाजों परंपराओं संस्कृति का ज्ञान लेता हैं तथा समाज का हिस्सा बनता है
राजनीतिक समाजीकरण का अर्थ वह प्रक्रिया जिसके द्वारा व्यक्ति राजनीति का ज्ञान प्राप्त करता है इस प्रक्रिया को राजनीतिक समाजीकरण कहते हैं मानवता के आधार पर राजनीतिक संस्कृति को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाना ही राजनीतिक समाजीकरण हैं
राजनीतिक समाजीकरण का उद्देश्य व्यक्तियों को अपनी राजनीतिक व्यवस्था की शिक्षा प्रदान करना तथा विकसित करना है जिससे वह राजनीतिक व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से कर सके प्रत्येक राजनीतिक व्यवस्था में कुछ आदर्श होते हैं जिसे भारत का आदर्श लोकतांत्रिक व्यवस्था तथा स्वतंत्र समाज है भारत में राजनीतिक समाजीकरण के माध्यम से लोकतंत्र है स्वतंत्र समाज के प्रति लोगों को जागरुक बनाया है राजनीतिक समाजीकरण की व्याख्या सबसे पहले हर्बर्ट साइमन ने अपनी पुस्तक पॉलिटिकल सोशलिज्म में की है
राजनीतिक समाजीकरण के साधन व्यक्ति को राजनीतिक विकास करने के लिए परिवार से शिक्षण संस्थाओं से राजनीति में सामाजिक संस्थाओं से सरकारी प्रक्रियाओं से तथा जन संचार के साधनों आधे से अनेक संसार समाज में पाई जाती है
1 परिवार बालक की प्रथम पाठशाला परिवार मानी जाती है जिसके माध्यम से बालक रीति-रिवाजों तथा परंपराओं को सीखता है वह अपने माता पिता की आज्ञा का पालन कर सत्ता का वह प्राप्त करता है उस की मांगों को किस प्रकार दबाव के माध्यम से पूरा करवाना वह अपने परिवार से ही सीखता है परिवार का मुख्य उद्देश राजनीतिक दल का समर्थक होता है परिवार के अन्य सदस्य उसी का समर्थन करते हैं इस प्रकार राजनीतिक के प्रतीक प्रारंभिक समाज का विकास परिवार के माध्यम से ही होता है
2 शिक्षण संस्थाएं राजनीतिक समाजीकरण में शिक्षण संस्थाओं की भी अहम भूमिका होती है शिक्षण संस्थाओं का पाठ्यक्रम मित्र मंडल 70 शिक्षकों का राजनीतिक व्यवस्था के प्रति दृष्टिकोण यह सभी तत्व राजनीतिक समाजीकरण को प्रभावित करते हैं बालक इंटर परीक्षा जितनी व्यापक होगी राजनीति में इतनी रुचि लेगा
3 राजनीतिक दल राजनीतिक दल अपनी नीतियों विचारधारा तथा कार्यक्र%