Rajasthan me Parivahan राजस्थान में परिवहन

Rajasthan me Parivahan राजस्थान में परिवहन



परिवहन क्षेत्र की रक्त वाहिनी कहा जाता है।

परिवहन को आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था की जीवन रेखा भी कहा जा सकता है।

भारत के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई , कोलकाता को जोड़ने वाले राजमार्ग को स्वर्णिम चतुर्भुज योजना कहा जाता है। भारत में पहली रेल सन् 1853 में महाराष्ट्र के मुंबई एवं थाणे के बीच चली थी।

राजस्थान में पहली रेल सन 1874 में बांदीकुई (दौसा) से आगरा फोर्ट (उत्तर प्रदेश) के बीच चली।

राजस्थान में रेल मार्ग की कुल लंबाई 6000 किलोमीटर है।

राजस्थान में 2 रेलवे जोन है :-(1) उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन और (2) पश्चिम मध्य रेलवे जोन।

राजस्थान राज्य में कुल 5 रेलवे मंडल :- जयपुर , बीकानेर जोधपुर , अजमेर और कोटा ।

राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल का मुख्यालय जयपुर है।

जयपुर राजस्थान रेलवे परिवहन का सबसे बड़ा केंद्र है।




जयपुर में मेट्रो रेल की शुरुआत जून 2015 मे हुई।

जयपुर के सांगानेर में राज्य का सबसे व्यस्ततम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।

उदयपुर के डबोक में महाराणा प्रताप हवाई अड्डा स्थित है।

सैन्य एवं नागरिक महत्व का हवाई अड्डा जोधपुर के रातानाडा में स्थित है।

इनके अलावा किशनगढ़ , जैसलमेर , बीकानेर और कोटा में भी हवाई अड्डे हैं।

Rajasthan me Parivahan राजस्थान में परिवहन


HOME

Our Other Site

error: Content is protected !!