Suchna ka Adhikar Adhiniyam 2005
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005
भारत में आर्थिक सुधारों का प्रणेता माना जाता है डॉ मनमोहन सिंह को
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 12 अक्टूबर को पूरे देश में लागू
सूचना का अधिकार आंदोलन का नेतृत्व अरुणा राय ने किया
सूचना का अधिकार आंदोलन की शुरुआत raj के भीम तहसील के देव डूंगरी गांव से हुई
सूचना का अधिकार सूचना प्राप्त करने का अधिकार (आरटीआई) rti ई शासन शासन की अवधारणा पर बल देता है
पंचायती राज का आरंभ 2 अक्टूबर 1959 में raj के नागौर जिले से हुआ
73वें संविधान संशोधन (1993-94) द्वारा इसे संवैधानिक रूप स्वरूप मिला
Rti द्वारा सूचना कानून में परिभाषित लोग पदाधिकारियों से मांगी जा सकती है
सूचना प्राप्त करने की समय सीमा
लोक सूचना अधिकारी के पास आवेदन करने पर आवेदन के 30 दिनों के अंदर
सहायक लोक सूचना अधिकारी के पास आवेदन करने पर आवेदन के 35 दिनों के अंदर
तीसरे व्यक्ति से संबंधित होकर पक्षकार को नोटिस देना पड़े तो 40 दिनों के अंदर
किसी व्यक्ति के जीवन में स्वतंत्रता से संबंधित सूचना 48 घंटे में देय होगी