Kondhari Van कोणधारी वन
Kondhari Van कोणधारी वन
उत्तरी गोलाद्ध के उच्च अक्षांशो (50°-70°) में उत्तरी अमेरिका तथा यूरेशिया के विस्तृत भाग पर शंकुधारी वन मिलते हैं
सर्वाधिक विस्तार रूस में है। ( दक्षिण गोलार्ध में यह वन नहीं मिलते )
इन्हें कनाडा में ‘टैगा वन’ भी कहा जाता है
ठंडी जलवायु व बर्फबारी के कारण वनों की पत्तियां नुकीली होती है
मुलायम व नरम लकड़ी वाले वन (सदाबहार वृक्ष)
कागज बनाने की लुगदी इन्हीं से बनती है
माचिस व पैकिंग के डिब्बे में प्रयोग (लकड़ी का)
प्रमुख वृक्ष :-देवदार, चीड़, लार्च, सप्रुस, पाइन, बर्च, फर आदि झाड़ियां, काई, लाइकेन आदि वनस्पति
बारहसिंघा, लोमड़ी और ध्रुवीय भालू और कोणधारी वन में आते हैं।