Cibil Score kya hai सिबिल स्कोर क्या हैं ?

Cibil Score kya hai



Cibil Score kya hai

सभी वित्तीय संस्थान Cibil Score के आधार पर ही लोन देते हैं। यदि आपने loan के लिए किसी वित्तीय संस्थान- बैंक अथवा फाइनेंस कंपनी इत्यादि में आवेदन किया है तो आपको loan मिलना या ना मिलना काफी हद तक आपके Cibil Score पर निर्भर करता है।

तो आपको loan मिलेगा या नहीं ? यह जानने के लिए चलिए समझते हैं कि आखिर यह Cibil Score क्या है ? और Cibil Score किस आधार पर निर्धारित होता है ? तथा loan मिलने के लिए हमारा Cibil Score कितना होना चाहिए।

Cibil Score kya hai

सिबिल स्कोर क्या हैं ?

दोस्तों देश के सभी बैंक और फाइनेंस कंपनियां जो ऋण loan प्रदान करती हैं। वह loan देने से पहले हमारे द्वारा दी गई जानकारियां और दस्तावेजों को Cibil कंपनी  से सांझा करती हैं और हमारे पिछले सभी वित्तीय लेनदेनों का विवरण देखती है और हमारा Cibil Score सही होने पर ही हमें loan प्रदान करती हैं। Cibil कंपनी हमारे क्रेडिट कार्ड के पेमेंट , चेक बाउंस , ईएमआई किस्त के भुगतान , किसी पुराने loan के भुगतान उम्र में हुई देरी या डिफाल्टर इत्यादि के आधार पर कुछ अंक प्रदान करती हैं और उसे ही हम Cibil Score कहते हैं।

सिबिल स्कोर 300 से 900 तक होता है।

इसमें 750 का Cibil Score अच्छा माना जाता है, जिससे यह पता चलता है कि loan आसानी से मिल सकता है। और 650 से कम का Cibil Score बुरा या low माना जाता है, जिसमें हमें loan मिलने की संभावना नहीं के बराबर होती है। यदि हम आसानी से loan प्राप्त करना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि हम हमारे Cibil Score को अच्छा बनाएं क्योंकि इसके बिना हमें loan लेने में बहुत दिक्कत आती हैं। तो आइए जानते हैं कि सिबिल स्कोर कैसे सुधारें ?



सिबिल स्कोर क्या है

सिबिल स्कोर कैसे सुधारे

सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

अपना सिविल कैसे चेक करें

आधार कार्ड से सिविल कैसे चेक करें

सिबिल से नाम कैसे हटाये

सिबिल रिपोर्ट क्या है?

मेरा सिबिल स्कोर क्या है?

सिबिल स्कोर कैसे निकाले?

पैन कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

सिबिल स्कोर कैसे निकाले?

लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

लोन सेटलमेंट कैसे करे?

बैंक सिविल क्या होता है?

बैंक बाजार क्या है?

बैंक का सिबिल कैसे चेक करे?

ग्राहक क्रेडिट रिपोर्ट कैसे प्राप्त की जाती है?

क्या क्रेडिट स्कोर और सिबिल स्कोर के बीच अंतर है?

वन टाइम सेटलमेंट क्या होता है?

पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा?

बैंक का लोन न चुकाने पर क्या होता है?

लोन यूटिलाइजेशन क्या है?

कौन कौन से बैंक लोन देते हैं?

क्या व्यक्तिगत ऋण के लिए होता है जब ऋण लेने वाले भारत में मर जाता है?

मुद्रा लोन में कितना पर्सेंट ब्याज लगता है?

एसबीआई का पर्सनल लोन का इंटरेस्ट क्या है?

क्या होता है क्रेडिट कार्ड धारक भारत में मर जाता है?

क्या एक घर ऋण के लिए होता उधारकर्ता भारत में मर जाता है?

क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?

क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा निकाल सकते है?

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

सबसे सस्ता होम लोन कौन सा बैंक दे रहा है?

पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?

पर्सनल लोन कितना मिलता है?

सबसे कम ब्याज दर पर कौन सा बैंक लोन देता है?

ब्याज पर पैसा कौन देता है?

मुद्रा लोन का नियम क्या है?

बिना ब्याज के लोन कैसे प्राप्त करें?

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा है?

पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट कितना है?

KCC लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?

लोन कैसे चुकाए?

error: Content is protected !!