Class 10 मानव पाचन तंत्र MCQ
Class 10 मानव पाचन तंत्र MCQ
मनुष्य में आहार नाल की लंबाई होती है – 8 से 10 मीटर
लार में कौनसा एंजाइम पाया जाता है- टाइलिन या एमाइलेज
स्टार्च को माल्टोज मे कौनसा हार्मोन बदलता है- टाइलिन या एमाइलेज
आहारनली मे भोजन की गति को कौनसी गति कहते हैं – क्रमानुकुंचक गति
भोजन को मुंह से आमाशय तक ले जाने वाली नलिका को क्या कहते हैं – ग्रसिका/ ग्रासनली/ इसोफेगस
अमाशय की भित्ति कैसी होती है – पेशीय
अमाशय से कौनसे हार्मोन स्रावित होते हैं – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, पेप्सिन एंजाइम
आमाशय में भोजन का अम्लीय माध्यम किसके कारण होता है – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के कारण
पेप्सिन एंजाइम की क्रियाशीलता के लिए क्या आवश्यक है – अम्लीय माध्यम
भोजन के साथ शरीर में आये जीवाणुओं को नष्ट करने का कार्य कौन करता है – अमाशय द्वारा स्त्रावित हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
प्रोटीन को प्रोटिओजेज और पेप्टोंस में बदलने का कार्य किस एंजाइम के द्वारा होता है – पेप्सिन एंजाइम
जठर रस में कौनसा एंजाइम पाया जाता है – लाइपेज एंजाइम
वसा को वसीय अम्ल तथा ग्लिसरॉल में बदलने का कार्य किस एंजाइम के द्वारा होता है – लाइपेज एंजाइम