Computers ka vargeekaran कम्प्युटर्स का वर्गीकरण

Computers ka vargeekaran

Computers ka vargeekaranComputers ka vargeekaran

कम्प्युटर्स का वर्गीकरण

कम्प्युटर्स का वर्गीकरण कम्प्युटरो का वर्गीकरण तीन प्रकार से करते है।
1. एनालाॅग कम्प्युटर – ये ऐसे कम्प्युटर होते है। जो इनपुट के रूप मे डाटा या आॅकडो के बजाय कोई गुणवाचक सूचना लेते हैै। और आउटपुट भी गुणवाचक ही प्रदान करते है। एनालाॅग कम्प्युटर भी इनपुट के रूप मे ऐसी चीजे ग्रहण करता हैैै। जिन्हे लगातार नापा जा सके जैसे तापमान,दबाव, आयतन ,वोल्टेज प्रतिरोध गति त्वरण,आदि। ऐसे कम्प्यूटर का कार्य षोध ओर उत्पादन के क्षेत्र मे होता हैं।
2. डिजीटल कम्प्यूटर -ः ये कम्प्यूटर इनपुट के रूप मे संख्याए या आकडे देते है। उन पर अंक गणितीय क्रियाएॅं की जाती है। तथा आउटपुट के रूप में आंकडे ही प्रदान करता है। इनके लिए प्रत्येक सुचना को अंकों में बदला जा सकता है। इस कारण इनकीष्षुध्दता भी व्यापारिक अधिक होती है। इन कम्प्यूटर का का प्रयोग वैज्ञानिक तथा व्यापारिक सभी तरह के कार्यो मे किया जा सकता है। क्योकि एक ही कम्प्यूटर पर सभी तरह के कार्य किये जा सकते है।
3. हाईब्रिड कम्प्यूटर -ः ये कम्प्यूटर एनालाॅग तथा डिजीटल दोनो प्रकार के कम्प्यूटर के मिले जुले रूप होते है। इनमे इनपुट के रूप मे प्राप्त होने वाली सूचना आकडों मे दिखाई जा रही है। तथा आउटपुट एनालाॅग के साथ साथ डिजीटल भी होता है। ऐसे कम्प्यूटर का उपयोग कारखानो मषीनों आदि मे किया जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!