Hamara Samajik Parivesh हमारा सामाजिक परिवेश
परिवार समाज की सबसे छोटी इकाई है। यह प्रथम पाठशाला उसका परिवार ही होता है एकल परिवार का अर्थ विवाहित युगल और उनके बच्चे। हो सकता है आपके दादा-दादी ताऊ-ताई चाचा-चाची बुआ आदि आपके साथ रहते हो वह संयुक्त परिवार कहलाता है। परिवार के सदस्यों के बाद हमारे सबसे निकट हमारे पड़ोसी होते हैं। परिवार सामाजिक जीवन की प्रथम पाठशाला है।