एनसीईआरटी कक्षा 11 अर्थशास्त्र अध्याय 1 परिचय kaksha 11 arthashaastr adhyaay 1 parichay
kaksha 11 arthashaastr adhyaay 1 parichay
प्रश्न अर्थशास्त्र में उपभोग से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर उपभोग से तात्पर्य मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वस्तुओं एवं सेवाओं के प्रयोग करने से है ।
प्रश्न मिश्रित अर्थव्यवस्था क्या कहलाती है?
उत्तर वह अर्थव्यवस्था जिसमें निजी एवं सार्वजनिक उद्यम दोनों एक साथ कार्य करते हैं । उत्पादन के साधनों पर दोनों का नियंत्रण होता है, उसे मिश्रित अर्थव्यवस्था कहते हैं।
प्रश्न अवसर लागत से क्या आशय है?
उत्तर अवसर लागत दूसरे अवसर की हानि के रूप में पहले अवसर का लाभ हानि की लागत है , अथवा एक साधन को उसके दूसरे सर्वश्रेष्ठ वैकल्पिक प्रयोग में मूल्य है।
प्रश्न अर्थशास्त्र की परिभाषा लिखिए?
उत्तर अर्थशास्त्र आर्थिक समस्याओं का अध्ययन है जिसके अंतर्गत सामाजिक वास्तविक एवं सामान्य मूल्यों की आवश्यकताओं की संतुष्टि के लिए किए जाने वाले आर्थिक प्रयत्नों का अध्ययन किया जाता है ।
प्रश्न व्यष्टि अर्थशास्त्र के मुख्य घटक क्या है ?
उत्तर 1. उपभोक्ता व्यवहार सिद्धांत
2. उत्पादक व्यवहार सिद्धांत
3. कीमत सिद्धांत
प्रश्न एक अर्थव्यवस्था की मुख्य केंद्रीय समस्या क्या है?
उत्तर 1. क्या उत्पादन किया जाए
2. कैसे उत्पादन किया जाए
3. किसके लिए उत्पादन किया जाए
प्रश्न केंद्रियकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं?
उत्तर वह अर्थव्यवस्था जिसमें सभी आर्थिक निर्णय किसी एक केंद्रीय सत्ता द्वारा लिए जाते हैं। उसे केंद्रियकृत योजनाबद्ध अथवा सामाजिक अर्थव्यवस्था कहते हैं।
प्रश्न अर्थशास्त्र की कितनी शाखाएं हैं?
उत्तर दो शाखाएं हैं :– 1. व्यष्टि अर्थशास्त्र
2. समष्टि अर्थशास्त्र
प्रश्न बाजार अर्थशास्त्र क्या है?
उत्तर यह एक स्वतंत्र अर्थव्यवस्था है जिसमें केंद्रिय समस्याओं का समाधान मांग एवं पूर्ति की बाजार शक्तियों द्वारा किया जाता है ।
प्रश्न अर्थशास्त्र में कौनसी समस्याएं आर्थिक समस्याएं कहलाती हैं?
उत्तर असीमित आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उत्पन्न चयन की समस्या और संसाधनों के आवंटन की समस्या ही आर्थिक समस्या कहलाती है ।
प्रश्न व्यष्टि और समष्टि अर्थशास्त्र की उचित परिभाषा एवं उदाहरण लिखिए?
उत्तर 1. व्यष्टि अर्थशास्त्र :– अर्थशास्त्र की वह शाखा जिसमें व्यक्तिगत आर्थिक इकाइयों जैसे — एक उपभोक्ता अथवा एक उत्पादक से संबंधित आर्थिक समस्याओं का अध्ययन किया जाता है। उदाहरण — विशेष फर्म , विशेष परिवार आदि।
2. समष्टि अर्थशास्त्र :– अर्थशास्त्र की वह शाखा जिसमें संपूर्ण अर्थव्यवस्था से संबंधित आर्थिक इकाइयों का अध्ययन किया जाता है। जैसे — कुल आय , कुल व्यय, कुल बचत आदि ।
प्रश्न चयन की समस्या क्या है ?
उत्तर उत्पादन तथा उपभोग की अनेक संभावनाओं में से किसी एक का चयन करना ही चयन की समस्या कहलाती है ।
प्रश्न अर्थशास्त्र में व्यष्टि तथा समष्टि शब्द का प्रयोग किसने किया ?
उत्तर रेगनर फ्रीश।
प्रश्न आय का वह भाग जो उपभोग पर वह नहीं होता है, क्या कहलाता है?
उत्तर आय का वह भाग जो उपभोग पर वह नहीं होता है , बचत कहलाता है।
प्रश्न अहस्तक्षेप की नीति कौन सी अर्थव्यवस्था से संबंधित है ।
उत्तर पूंजीवादी अर्थव्यवस्था (बाजार अर्थव्यवस्था)
प्रश्न पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में उत्पादकों का उद्देश्य क्या होता है।
उत्तर पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में उत्पादकों का उद्देश्य अपने लाभ को अधिकतम करना होता है।
प्रश्न व्यष्टि अर्थशास्त्र तथा समष्टि अर्थशास्त्र की समस्या क्या है ?
उत्तर व्यष्टि अर्थशास्त्र की प्रमुख समस्या कीमत निर्धारण करना है । जबकि समष्टि अर्थशास्त्र की मुख्य समस्या आय और रोजगार का निर्धारण करना है।
प्रश्न निवेश व्यय किसे कहते हैं?
उत्तर उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने हेतु जो व्यय किया जाता है , उसे निवेश व्यय कहते हैं।
प्रश्न लाभ से क्या तात्पर्य है?
उत्तर एक उद्यमी अपने उद्यम से जो आय प्राप्त करता है। उसमें से कुल लागत को घटाकर आने वाला शेष लाभ कहलाता है ।
प्रश्न फर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर उत्पादन करने वाली इकाइयां फर्म कहलाती हैं । यह उत्पादन के कारकों को नियोजित करती हैं।
प्रश्न व्यष्टि अर्थशास्त्र एवं समष्टि अर्थशास्त्र के क्षेत्र में किसे शामिल किया जाता है?
उत्तर व्यष्टि अर्थशास्त्र के क्षेत्र :– इसमें एक उत्पादक, एक उपभोक्ता , एक फर्म की आर्थिक क्रियाओं , एक उद्योग की आर्थिक क्रियाओं, व्यक्तिगत आय किसी वस्तु या साधन का निर्धारण आदि का अध्ययन किया जाता है।
2. समष्टि अर्थशास्त्र का क्षेत्र :– इसके क्षेत्र में कुल आय , कुल उत्पादन, कुल निवेश , कुल रोजगार, राष्ट्रीय आय , कुल बचत, कुल उपभोग , समग्र मांग और पूर्ति, कीमत स्तर, मजदूरी स्तर , लागत , मुद्रास्फीति , बेरोजगारी, मौद्रिक एवं राजकोषीय नीतियाँ, विनिमय दरें आदि के अध्ययन को शामिल किया जाता है ।
प्रश्न निर्गत किसे कहते हैं ?
उत्तर जिन वस्तुओं तथा सेवाओं का उत्पादन करके बाजार में बेचकर जो लाभ कमाया जाता है, उन्हें निर्गत कहते हैं।
प्रश्न व्यष्टि अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र में आर्थिक भूमिका निभाने वाले अथवा निर्णयर्कता कौन होते हैं ?
उत्तर व्यष्टि अर्थशास्त्र में क्रेता और विक्रेता आर्थिक भूमिका का निर्धारण करते हैं। क्रेता (उपभोक्ता) अपने संतुष्टि स्तर को तथा (उत्पादक) विक्रेता अपने लाभ को अधिकतम करने का प्रयास करता है।
समष्टि अर्थशास्त्र में आर्थिक नीतियों का अनुपालन राज्य स्वयं अथवा वैधानिक निकाय (भारतीय रिजर्व बैंक , भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड आदि करते हैं ।
प्रश्न संप्राप्ति किसे कहते हैं ?
उत्तर उत्पादक द्वारा निर्गत को बाजार में बेचने से प्राप्त मुद्रा को संप्राप्ति / आगत कहते हैं ।
प्रश्न कुल संप्राप्ति में से पूंजी , भूमि और श्रम को किस रूप में उनका हिस्सा मिलता है ?
उत्तर कुल संप्राप्ति में से पूंजी को ब्याज , भूमि को लगान और श्रम को मजदूरी मिलती है।
प्रश्न पूर्ण रोजगार की अवस्था किसे कहते हैं?
उत्तर ऐसी अवस्था जब वर्तमान मजदूरी दरों पर काम करने के इच्छुक सभी लोगों को काम मिल जाए , तो वह पूर्ण रोजगार की अवस्था कहलाती हैं।
प्रश्न देश में मुद्रा के सिद्धांतों का अध्ययन किस शाखा में किया जाता है?
उत्तर अर्थशास्त्र की शाखा समष्टि अर्थशास्त्र में मुद्रा के सिद्धांतों का अध्ययन किया जाता है ।
प्रश्न विदेशी व्यापार किसे कहते हैं ?
उत्तर दो देशों के द्वारा आपस में वस्तुओं एवं सेवाओं के क्रय-विक्रय को विदेशी व्यापार कहते हैं।
प्रश्न आश्रित चर क्या होते हैं?
उत्तर वह चर जिनमें दूसरे चरों के कारण परिवर्तन आता है , उन्हें आश्रित चर कहते हैं ।
प्रश्न जब कीमतों में लगातार वृद्धि होती है, तो उस स्थिति को क्या कहते हैं?
उत्तर ऐसी स्थिति मुद्रास्फीति की स्थिति कहलाती है ।
प्रश्न आंशिक एवं सामान्य संतुलन से क्या आशय है?
उत्तर आंशिक संतुलन से अभिप्राय किसी एक भाग में संतुलन अथवा एक बाजार में संतुलन से हैं । जबकि सामान्य संतुलन में अर्थव्यवस्था के सभी बाजारों में एक साथ अध्ययन किया जाता है ।
प्रश्न आदत से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर जिन संसाधनों की सहायता से उद्यमी उत्पादन करता है, अर्थात निर्गत को प्राप्त करने हेतु उद्यमी जिन साधनों का नियोजन करता है वह आदत कहलाता है ।
प्रश्न अर्थशास्त्र में किस क्षेत्र के द्वारा श्रम की पूर्ति की जाती है ?
उत्तर अर्थशास्त्र में पारिवारिक क्षेत्रक द्वारा श्रम की पूर्ति की जाती है ।
प्रश्न महामंदी के दौरान बेरोजगारी की दर क्या रही?
उत्तर महामंदी काल (1929 से 1933) बेरोजगारी की दर 3% से बढ़कर 25% हो गई।
प्रश्न व्यष्टि एवं समष्टि अर्थशास्त्र का अर्थ बताइए?
उत्तर व्यष्टि माइक्रो से बना है जिसका अर्थ शुष्क अथवा छोटा होता है ।
समष्टि मेक्रो शब्द ग्रीक भाषा के मेक्रोस से लिया गया है, जिसका अर्थ है बड़ा अथवा व्यापक।
kaksha 12 arthashaastr adhyaay 1 parichay