Class 8 कोयला और पेट्रोलियम MCQ

Class 8 कोयला और पेट्रोलियम MCQ

Class 8 कोयला और पेट्रोलियम MCQClass 8 कोयला और पेट्रोलियम MCQ

1. वे संसाधन जो प्रकृति में सीमित मात्रा में उपस्थित हैं और मानवीय क्रियाकलापों से समाप्त होने वाले नहीं हैं कहलाते हैं –
(a) अक्षय प्राकृतिक संसाधन

(b) समाप्त होने वाले प्राकृतिक

(c) संसाधन मानवीय संसाधन

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

Answer: a) अक्षय प्राकृतिक संसाधन

 

2. कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस किसके उदाहरण हैं?
(a) अक्षय प्राकृतिक संसाधन
(b) समाप्त होने वाले प्राकृतिक संसाधन
(c) समाप्त होने योग्य प्राकृतिक संसाधन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) समाप्त होने वाले प्राकृतिक संसाधन

 

3. नेफ़थलीन की गोलियां जो माॅथ और कीटो को दूर भगाने के लिए उपयोग की जाती हैं, से प्राप्त होती हैं –

(a) पेट्रोलियम
(b) चीनी
(c) एलपीजी
(d) कोलतार

Answer

Answer: (a) पेट्रोलियम

 

4. सीएनजी का पूरा नाम है-
(a) संयुक्त प्राकृतिक गैस
(b) संपीड़ित प्राकृतिक गैस
(c) पुष्टिकृत प्राकृतिक गैस
(d) निंदा प्राकृतिक गैस

Answer

Answer: (b) संपीड़ित प्राकृतिक गैस

 

5. मृत वनस्पतियों को कोयले में बदलने की धीमी प्रक्रिया कहलाती है –
(a) कार्बोनाइजेशन
(b) ईंधनीकरण
(c) कोलफिकेशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) कार्बोनाइजेशन

 

6. भारत में पेट्रोलियम का भंडार सबसे पहले किस राज्य में पाया गया –
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) असम
(d) महाराष्ट्र

Answer

Answer: (c) असम

 

7. ऑटोमोबाइल में CNG का उपयोग पेट्रोल से बेहतर है क्योंकि –
(a) यह सस्ता है
(b) यह प्रदूषण कम करता है
(c) इसमें मिलावट नहीं होती
(d) उपरोक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपरोक्त सभी

 

8. ऑटोमोबाइल में ईंधन की खपत को कम करने के लिए-
(a) बहुत तेज़ ड्राइव करें
(b) ट्रैफिक लाइट पर इंजन बंद न करें
(c) वाहनों की नियमित जांच ना कराएं
(d) वाहन का उचित रखरखाव सुनिश्चित करें

Answer

Answer: (d) वाहन का उचित रखरखाव सुनिश्चित करें

 

9. काला सोना वास्तव में है –
(a) हीरा
(b) पेट्रोलियम
(c) सोना जो जलने पर काला हो गया
(d) काला बाजार में बेचा गया सोना

Answer

Answer: (b) पेट्रोलियम

 

10. ग्लोबल वार्मिंग हो रही है क्योंकि-
(a) सूर्य अधिक गर्मी दे रहा है
(b) पृथ्वी धीरे-धीरे सूर्य की ओर बढ़ रही है
(c) जीवाश्म ईंधन के उपयोग में वृद्धि
(d) हर साल सर्दियों की कम अवधि

Answer

Answer: (c) जीवाश्म ईंधन के उपयोग में वृद्धि

HOME

error: Content is protected !!