Mang ki Kimat Loch मांग की कीमत लोच

Mang ki Kimat Loch मांग की कीमत लोच

Mang ki Kimat Loch

मांग की कीमत लोच

प्रश्न 1 मांग के नियम का अध्ययन क्या बतलाता है?
उत्तर मांग के नियम का अध्ययन यह बतलाता है कि वस्तु की मांगी जाने वाली मात्रा एवं उसकी कीमत में प्रतिलोम संबंध होता है।
प्रश्न 2 श्रीमती रॉबिंसन के अनुसार मांग की कीमत लोच किसे कहते हैं?
उत्तर श्रीमती रॉबिंसन के अनुसार “किसी कीमत पर मांग की लोच कीमत में थोड़े परिवर्तन के प्रत्युत्तर में क्रय की गई मात्रा के अनुपातिक परिवर्तन को कीमत के अनुपातिक परिवर्तन से भाग देने पर प्राप्त होती है।”
प्रश्न 3 मांग की लोच ऋणात्मक होती है क्यों ?
उत्तर क्योंकी मांग व कीमत के परिवर्तन एक दूसरे के विपरीत दिशा में होते हैं अतः मांग की लोच ऋणात्मक होती है।
प्रश्न 4 मांग की लोच किसे कहते है?
उत्तर मांग में प्रतिशत परिवर्तन तथा कीमत में प्रतिशत परिवर्तन के अनुपात को मांग की कीमत लोच कहते हैं।
प्रश्न 5 मांग की लोच की कितनी श्रेणियां होती है? नाम बताइए।
उत्तर मांग की लोच की पांच श्रेणियां होती है –
1पूर्णतया लोचदार
2लोचदार
3 इकाई के बराबर लोच
4 बेलोच
5 शून्य लोच।



प्रश्न 6 पूर्णतया लोचदार मांग किसे कहते हैं?
उत्तर पूर्णतया लोचदार मांग वह स्थिति है जिसमें कीमतों में तनिक की वृद्धि करने पर वस्तु की मांगी जाने वाली मात्रा शून्य हो सकती है।
प्रश्न 7 सापेक्षतया लोचदार मांग (इकाई से अधिक लोच) किसे कहते हैं ?
उत्तर जब मांग का अनुपातिक परिवर्तन कीमत के अनुपातिक परिवर्तन से अधिक होता है उस स्थिति में मांग की लोच एक से अधिक होती है। सामान्यतया विलासिता की वस्तुओं की मांग लोचदार होती है जिनकी कीमत में थोड़ी सी कमी की जाए तो इनकी मांग बहुत अधिक बढ़ जाती है।
प्रश्न 8 इकाई के बराबर लोच किसे कहते हैं ?
उत्तर जब मांग का अनुपातिक परिवर्तन कीमत के अनुपातिक परिवर्तन के बराबर होता है तब लोच इकाई के बराबर होती हैं । ऐसी स्थिति में मांग वक्र आयताकार अतिपरवलय होता है जिसके सब बिंदुओं पर मांग की लोच इकाई के बराबर होती है।
प्रश्न 9 आयताकार अतिपरवलय क्या है ?
उत्तर आयताकार अतिपरवलय वह वक्र है जिसके नीचे खींचे गए सभी आयतों का क्षेत्र समान होता है इसके अनुसार कीमतों के घटने या बढ़ने से वस्तु पर किया गया खर्च समान रहता है तो मांग की लोच इकाई के बराबर होती है।
प्रश्न 10 बेलोचदार मांग की लोच (इकाई से कम लोच) से क्या तात्पर्य है?
उत्तर जब मांग का अनुपातिक परिवर्तन कीमत के आनुपातिक परिवर्तन से कम होता है उस स्थिति में मांग की लोच एक से कम होती है। दूसरे सामान्य शब्दों में अगर कीमत के घटने पर कुल खर्च घटता है तो ऐसी स्थिति में मांग की लोच इकाई से कम होती है।




प्रश्न 11 मांग की शून्य लोच किसे कहते हैं?
उत्तर जब कीमत के परिवर्तन से मांग पर कुछ प्रभाव नहीं पड़ता है तो ऐसी स्थिति में शून्य लोच होती है। इस स्थिति में मांग वक्र Y अक्ष के समांतर होता है। सरल शब्दों में कीमत के कुछ भी होने पर मांग में कुछ भी परिवर्तन नहीं होता है अतः मांग स्थिर बनी रहती है तो यह शून्य लोच की स्थिति कहलाती है।
प्रश्न 12 मांग की कीमत लोच को मापने की विधियां कौन-कौन सी है ?नाम बताइए।
उत्तर मांग की कीमत लोच को निम्नलिखित तीन विधियों द्वारा ज्ञात किया जा सकता है- 1 आनुपातिक या प्रतिशत विधि 2 ज्यामिति विधि (बिंदु विधि) 3 कुल व्यय विधि।
प्रश्न 13 अनुपातिक या प्रतिशत विधि किसे कहते हैं?
उत्तर मांग की कीमत लोच ज्ञात करने की अनुपातिक या प्रतिशत विधि वह विधि है जिसमें मांग की कीमत लोच – मांग में आनुपातिक या प्रतिशत परिवर्तन मे कीमत में अनुपातिक में प्रतिशत परिवर्तन का भाग देने से प्राप्त होती है। इस विधि में मांग में आनुपातिक प्रतिशत परिवर्तन में कीमत में हुए अनुपातिक प्रतिशत परिवर्तन का भाग दिया जाता है प्राप्त भागफल मांग की कीमत लोच कहलाता है।
प्रश्न 14 मांग की कीमत लोच की ज्यामिति विधि क्या है? समझाइए।
उत्तर ज्यामिति विधि का प्रयोग मांग वक्र के किसी बिंदु पर मांग की कीमत लोच की गणना में किया जाता है किसी बिंदु पर लोच का माप- मांग वक्र के निचले हिस्से तथा ऊपर हिस्से का अनुपात होता है। सरल शब्दों में मांग वक्र के किसी बिंदु पर मांग की लोच ज्ञात करने के लिए बिंदु के निचले हिस्से में बिंदु के ऊपर हिस्से का भाग दिया जाता है प्राप्त भागफल मांग की कीमत लोच को दर्शाता है। इसमें निम्नलिखित स्थितियां हो सकती हैं –
1 यदि निचला हिस्सा और ऊपरी हिस्सा बराबर है, ऐसी स्थिति में कीमत लोच इकाई के बराबर होती है।
2 यदि निचला हिस्सा ऊपरी हिस्से से बड़ा है, तो उस बिंदु पर कीमत लोच एक से अधिक होती है।
3 यदि निचला हिस्सा ऊपरी हिस्से से छोटा है, तो इस स्थिति में कीमत लोच इकाई से कम होती है।
4 यदि बिंदु वक्र के सबसे ऊपरी भाग पर हैं तो मांग की लोच अनंत होगी।
5 यदि बिंदु वक्र के सबसे निचे के भाग पर हैं तो मांग की लोच 0 होगी।

प्रश्न 15 मांग की कीमत लोच कुल व्यय विधि क्या है?
उत्तर इस विधि के अनुसार कीमत में परिवर्तन के फलस्वरुप कुल खर्च में परिवर्तन के आधार पर मांग की कीमत लोच मापी जा सकती है।
प्रश्न 16 मार्शल के अनुसार मांग की कीमत लोच कितने प्रकार की होती हैं?
उत्तर मार्शल के अनुसार मांग की कीमत लोच तीन प्रकार की होती हैं – 1 लोचदार मांग 2 ऐकिक मांग की लोच 3 बेलोचदार मांग।
प्रश्न 17 लोचदार मांग किसे कहते हैं ?
उत्तर यदि कीमत में थोड़ी सी कमी करने से कुल खर्चा बढ़ता है यह कीमत को थोड़ा सा बढ़ाने पर कुल खर्च घटता है तो मांग लोचदार कहलाती है।
प्रश्न 18 मांग की इकाई लोच किसे कहते हैं ?
उत्तर यदि कीमत में थोड़ा सा परिवर्तन करने पर कुल खर्च अपरिवर्तित रहता है तो मांग की लोच इकाई के बराबर होती हैं ।



प्रश्न 19 बेलोचदार मांग से क्या तात्पर्य है?
उत्तर यदि कीमत में थोड़ी कमी करने से कुल खर्च भी कम हो जाता है या कीमत में थोड़ी वृद्धि करने पर कुल खर्च बढ़ जाता है तो मांग बेलोचदार होती है।
प्रश्न 20 कीमत लोच की कुल व्यय विधि की सीमा बताइए ।
उत्तर इस विधि की सबसे बड़ी सीमा यह है कि इसमें हम यह पता लगा सकते हैं कि लोच एक से ज्यादा, एक से कम, व एक के बराबर होंगी। किंतु लोच का सही-सही मापन इस विधि से संभव नहीं है।
प्रश्न 21 मांग की लोच के निर्धारक घटकों को समझाइए।
उत्तर मांग की लोच निम्न कारकों पर निर्भर करती है- 1 वस्तु की प्रकृति पर-
जो वस्तुएं अत्यधिक आवश्यक होती हैं उनकी मांग बेलोच होती हैं । दूसरी किस्म की वस्तुएं आरामदायक वस्तुएं होती हैं इन वस्तुओं की मांग की लोच एक होती हैं । तीसरी किस्म की वस्तुएं विलासिता की वस्तुएं होती हैं इनकी मांग अधिक लोचदार होती हैं।
2 प्रतिस्थापन वस्तुओं की उपलब्धता पर-
वह वस्तुएं जिनके निकट स्थानापन्न पदार्थ होते हैं उनकी मांग लोचदार होती हैं जबकि वे वस्तुएं जिनके निकट स्थानापन्न नहीं होते हैं उनकी मांग कम लोचदार होती हैं।
3 वस्तुओं के विभिन्न उपयोग-
वे वस्तुएं जिनके कई उपयोग होते हैं उनकी मांग लोचदार होती हैं।
4 उपभोक्ता की बजट में इस वस्तु की महत्ता- उपभोक्ता अपनी आय में से किसी वस्तु पर बहुत कम अनुपात में खर्च करते हैं तो ऐसी वस्तु की मांग की लोच बहुत कम होती है वे वस्तुएँ जिन पर उपभोक्ता अपनी आय का बड़ा हिस्सा खर्च करता है उनकी मांग काफी रोजगार होती है।
5 उपभोग को स्थगित करना –
वे वस्तुएं जिनके उपभोग को स्थगित किया जा सकता है, उन वस्तुओं की मांग लोचदार होगी।
6 उपभोक्ता की आदतों पर –
वे वस्तुएं जिनके उपभोक्ता आदी हो जाते हैं उनकी मांग बेलोच होती है।
7 समयावधि पर –
अल्पकाल में किसी वस्तु की मांग बेलोच होती हैं। जबकि दीर्घकाल में वस्तुओं की मांग लोचदार होती हैं।



Mang ki Kimat Loch मांग की कीमत लोच

HOME

NOTESINHINDI.ONLINE

Leave a Comment

error: Content is protected !!