Rajasthaan ke Prajamandal राजस्थान के प्रजामण्डल
Rajasthaan ke Prajamandal
राजस्थान के प्रजामण्डल
1927 में, ऑल इंडिया स्टेट्स पीपुल्स कॉन्फ्रेंस बॉम्बे में आयोजित की गई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने विभिन्न रियासतों के लोगों को पार्टी और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने की अनुमति दी। 1927 में ही, अखिल भारतीय देसी राज्य लोक परिषद या ऑल इंडिया नेटिव स्टेट्स पब्लिक काउंसिल बॉम्बे में स्थापित हुई और विजय सिंह पथिक इसके अध्यक्ष बने। राजस्थान में, राजपुताना देसी लोक परिषद या राजपुताना मूल राज्य सार्वजनिक परिषद की स्थापना की गई थी। इन परिषदों ने राजस्थान में प्रजा मंडल आंदोलन की नींव रखी।
मेवाड़ प्रजामण्डल(24 अप्रेल 1938)
कोटा प्रजामण्डल(1934)
करौली प्रजामण्डल(18 अप्रेल 1939)
बीकानेर प्रजामण्डल(4 अक्टूबर 1936)
सिरोही प्रजामण्डल(23 जनवरी 1939)
कुशलगढ़ प्रजामण्डल(अप्रेल 1942)
डूंगरपुर प्रजामण्डल(1 अगस्त 1944)
प्रतापगढ़ प्रजामण्डल(1945)
जैसलमेर प्रजामण्डल(15 दिसम्बर 1945)
झालावाड़ प्रजामण्डल(25 नवम्बर 1946)
Mewar Prajamandal (24 April 1938)
Kota Prajamandal (1934)
Karauli Praja Mandal (18 April 1939)
Bikaner Prajamandal (4 October 1936)
Sirohi Prajamandal (23 January 1939)
Kushalgarh Prajamandal (April 1942)
Dungarpur Prajamandal (1 August 1944)
Pratapgarh Prajamandal (1945)
Jaisalmer Prajamandal (15 December 1945)