Sharangadhar शारंगधर
प्रश्न शारंगधर कौन था ?
उत्तर शारंगधर गुरु राघवदेव का पौत्र एवं दामोदर का पुत्र था।
प्रश्न शारंगधर हम्मीर कहां का शासक था ?
उत्तर रणथम्भौर का शासक था।
प्रश्न सारंगधर ने किन ग्रंथों की रचना की ?
उत्तर हम्मीर रासो तथा शारंगधर संहिता।
प्रश्न शारंगधर ने किस संगीत पद्धति का निर्माण किया ?
उत्तर शारंगधर ने संगीत की सारंगधर पद्धति का निर्माण किया।
प्रश्न सारंगधर पद्धति में संगीत के किस लुप्त ग्रंथ के पाठ सुरक्षित हैं ?
उत्तर गान्धर्वशास्त्र।
महर्षि पाराशर