शैक्षणिक मनोविज्ञान अर्थ क्षेत्र एवं कार्य

शैक्षणिक मनोविज्ञान अर्थ क्षेत्र एवं कार्य

शैक्षणिक मनोविज्ञान अर्थ क्षेत्र एवं कार्य

1. शिक्षा शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?
(a) हिंदी
(b) संस्कृत
(c) अंग्रेजी
(d) जर्मन

Click Here For Answer

Answer: (b) संस्कृत

 

2. Education शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?
(a) उर्दू
(b) जर्मन
(c) लैटिन
(d) फ्रेंच

Click Here For Answer

Answer: (c) लैटिन

 

3. Education शब्द की उत्पत्ति हुई है :-
(a) educare से
(b) educatum से
(c) educere से
(d) उपरोक्त सभी से

Click Here For Answer

Answer: (d) उपरोक्त सभी से

 

4.”मनुष्य में अंतर्निहित पूर्णत: की अभिव्यक्ति ही शिक्षा हैं।” यह कथन है :-
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) दयानंद सरस्वती
(c) ज्योतिबा फुले
(d) अरस्तु

Click Here For Answer

Answer: (a) स्वामी विवेकानंद

 

5. “शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो स्कूल छोड़ने के बाद भी काम आए।” मानना था –
(a) जॉन डिवी का
(b) क्रो एण्ड क्रो का
(c) कॉलसनिक का
(d) स्कीनर का

Click Here For Answer

Answer: (a) जॉन डिवी का

 

6. “शिक्षा मनोविज्ञान व्यक्ति के जन्म से वृद्धावस्था तक सीखने के अनुभवों का वर्णन और व्याख्या करता है।” :-
(a) स्कीनर के अनुसार
(b) कॉलसनिक के अनुसार
(c) क्रो एण्ड क्रो के अनुसार
(d) स्कीनर के अनुसार

Click Here For Answer

Answer: (c) क्रो एण्ड क्रो के अनुसार

7. “मनोविज्ञान के सिद्धांतों का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में करना शिक्षा मनोविज्ञान कहलाता है।”:-
(a) क्रो एण्ड क्रो के अनुसार
(b) कॉलसनिक के अनुसार
(c) क्रो एण्ड क्रो के अनुसार
(d) स्कीनर के अनुसार

Click Here For Answer

Answer: (b) कॉलसनिक के अनुसार

 

8.दर्शन शास्त्र से मनोविज्ञान को मुक्त कराया:-
(a) कॉलसनिक ने
(b) विलियम जेम्स ने
(c) जॉन डिवी ने
(d) अरस्तु ने

Click Here For Answer

Answer: (b) विलियम जेम्स ने

 

9. “शैक्षणिक परिस्थितियों में मानव व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन शिक्षा मनोविज्ञान कहलाता है।” :-
(a) क्रो एण्ड क्रो के अनुसार
(b) कॉलसनिक के अनुसार
(c) क्रो एण्ड क्रो के अनुसार
(d) स्कीनर के अनुसार

Click Here For Answer

Answer: (d) स्कीनर के अनुसार

 

10. अमेरिका में मनोविज्ञान के जनक है :-
(a) कॉलसनिक 
(b) विलियम जेम्स 
(c) जॉन डिवी 
(d) अरस्तु

Click Here For Answer

Answer: (b) विलियम जेम्स

 

11. मनोविज्ञान की शाखा शिक्षा मनोविज्ञान की उत्पति मानी जाती है :-
(a) 1900 ई.में
(b) 1990 ई.में
(c) 1909 ई.में
(d) 1919 ई.में

Click Here For Answer

Answer: (a) 1900 ई.में

 

12. थार्नडाइक , टरमन , फ्रोबेल , हरबल , आदि के प्रयासों से शिक्षा मनोविज्ञान को स्पष्ट स्वरूप प्राप्त हुआ :-
(a) 1900 ई.में
(b) 1990 ई.में
(c) 1920 ई.में
(d) 1919 ई.में

Click Here For Answer

Answer: (c) 1920 ई.में

Home

error: Content is protected !!