चतुर्भुज परिभाषा Quadrilateral Definition

चतुर्भुज परिभाषा Quadrilateral Definition

चतुर्भुज परिभाषा Quadrilateral Definition

चार रेखा खंडो से बनी बंद आकृति को चतुर्भुज कहते हैं

आसन्न भुजाएं

चतुर्भुज की दो भुजाएं जिनमें एक बिंदु उभयनिष्ठ  हो आसन्न या क्रमागत  भुजाएं कहलाती हैं

सम्मुख भुजाएं

चतुर्भुज की वह दो भुजाएं जिनका कोई उभयनिष्ठ बिंदु ना हो सम्मुख भुजाएं कहलाती हैं

आसन्न कोण

चतुर्भुज के वह दो कोण  जिनको अंतरित करने वाले भुजाओं में कोई एक भुजा सर्वनिष्ठ हो आसन्न कोण कहलाते हैं

सम्मुख कोण चतुर्भुज के वह दो कोण जिनको अंतरित करने वाले भुजाओं में कोई भुजा सर्वनिष्ठ नहीं हो सम्मुख कोण कहलाते हैं

समांतर चतुर्भुज की परिभाषा

1 एक चतुर्भुज में यदि सम्मुख भुजाएं बराबर हो तो वह समांतर चतुर्भुज होता है

2 समांतर चतुर्भुज के सम्मुख कोण समान होते हैं

3 समांतर चतुर्भुज के विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करते हैं

समांतर चतुर्भुज के गुणधर्म

समांतर चतुर्भुज के सम्मुख भुजाएं बराबर होती हैं

HOME

NOTESINHINDI.ONLINE

LOAN

Leave a Comment

error: Content is protected !!