कक्षा 5 हिंदी पाठ सरदार वल्लभ भाई पटेल
प्रश्न लोहपुरुष का पूरा नाम बताएं
उत्तर लोहपुरुष का पूरा नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल था
प्रश्न सरदार पटेल ने बैरिस्टरी कब पास की
उत्तर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1913 इसवी में बैरिस्टरी पास की
प्रश्न सरदार पटेल का जन्म कैसे परिवार में हुआ
उत्तर सरदार पटेल का जन्म एक कृषक परिवार में हुआ
प्रश्न सरदार पटेल का जन्म भारत के किस प्रांत में हुआ
उत्तर सरदार पटेल का जन्म गुजरात प्रांत में हुआ
प्रश्न सरदार पटेल को और किस नाम से जाना जाता है
उत्तर सरदार पटेल को लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है
प्रश्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने दिव्य जीवन किसे बताया
उत्तर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि आत्म सम्मान एवं राष्ट्रीय स्वाभिमान के लिए मर मिटना ही दिव्य जीवन है
प्रश्न सरदार पटेल का महाप्रयाण कब हुआ था
उत्तर 15 दिसंबर 1950 को सरदार पटेल का महाप्रयाण हुआ
प्रश्न सरदार पटेल ने किस मंदिर का जीर्णोद्वार करवाया
उत्तर सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्वार करवाया
प्रश्न सरदार पटेल असहयोग आंदोलन में क्यों कूद पड़े होंगे
उत्तर सरदार पटेल देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर असहयोग आंदोलन में कूद पड़े होंगे