Matdata Jagrukta Matdan Prakriya

Matdata Jagrukta Matdan Prakriya

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है

 प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए एक बी.एल.ओ. (बूथ लेवल ऑफिसर) नियुक्त किया जाता है।

 वर्तमान में चुनाव में ईवीएम मशीनों का उपयोग होता है जिससे कागज की बचत होती है। 

मतपत्र द्वारा मतदान प्रक्रिया –

मतपत्र तैयार करना ग्राम पंचायत के पंच व सरपंच चुनाव के मत पत्रों में केवल चुनाव चिन्ह ही मुद्रित होते हैं। 

उम्मीदवारों के नाम मुद्रित नहीं होते चुनाव चिन्ह आवंटन के पश्चात उम्मीदवारों के नाम संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा हाथ से लिखे जाते हैं।


उम्मीदवारों की सूची बनाना 

पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्यों के निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने पर चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची बनाई जाती है। राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को उनके दल का चुनाव चिन्ह आवंटित कर मतपत्र छुपाए जाते हैं इन मतपत्रों में चुनाव चिन्ह के साथ ही उम्मीदवारों के नाम भी मुद्रित होते हैं।


मतदाता सूची प्रकाशित करना –

 प्रत्येक चुनाव से पहले फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कर उन्हें अपडेट किया जाता है।


मतदान केंद्रों का निर्धारण –

 पंचायत मुख्यालयों पर मतदान केंद्रों का निर्धारण का कार्य किया जाता है मतदान दल प्रत्येक पंचायत क्षेत्र के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर और प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए पांच व्यक्तियों का एक मतदान दल होता है मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी और चार मतदान अधिकारी होते हैं जिनकी नियुक्ति जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाती है मतदान करना मतदाता के बाएं हाथ की उंगली पर अमित शाही लगाई जाती है उसके बाद उसके द्वारा वोट डाला जाता है मतगणना एवं परिणामों की घोषणा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी अपनी उपस्थिति में परिणाम की घोषणा करता है तथा विजय उम्मीदवार को शपथ दिलाता है नोटा का अर्थ होता है इनमें से कोई नहीं । इसका प्रयोग चुनाव में भाग ले रहे उम्मीदवारों में से किसी का भी चयन ना करना वर्तमान में ई.वी.एम तथा वी.वी.पी.ए.टी द्वारा मतदान होता है।


ई.वी.एम का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन होता है

ईवीएम मशीन में एक कंट्रोल यूनिट और एक बैलेट यूनिट होती है कंट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी के पास रहती है तथा बैलेट यूनिट गुप्त मतदान हेतु बनाए गए मतदान प्रकोष्ठ में रखी जाती है उम्मीदवार देने के लिए बैलेट यूनिट पर नीला बटन दबाता है और बीप की आवाज के साथ लाल बत्ती जलती है और मतदान हो जाता है


वी.वी.पी.ए.टी का पूरा नाम वोटर वेरिएबल पेपर ऑडिट ट्रायल है यह एक प्रिंटर डिवाइस है जिसको ई.वी.एम के कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट से जोड़ा जाता है। मतदान होते ही वी.वी.पी.ए.टी मशीन से एक पर्ची प्रिंट हो जाती है जिसमें मतदाता की पसंद के उम्मीदवार का क्रमांक नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होता है यह पंर्ची केवल 7 सेकंड के लिए पारदर्शी बॉक्स में मतदाता को दिखाई देती है उसके बाद पर्ची प्रिंटर के टॉप बॉक्स में चली जाती है और बीप की आवाज सुनाई देती है।

error: Content is protected !!