मानव तंत्र
मानव तंत्र कक्षा 10 विज्ञान मानव तंत्र कक्षा 10 विज्ञान मानव तंत्र कक्षा 10 विज्ञान
पाचन तंत्र
मानव भोजन के द्वारा शरीर के लिए आवश्यक ऊर्जा एव कायिक पदार्थ प्राप्त करता है भोजन विभिन्न घटकों जैसे प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वसा विटामिन खनिज लवण आदि से बना होता है भोजन में इनमें से अधिकतर घटक जटिल अवस्था में होते हैं शरीर में अवशोषण हेतु इन्हें सरलीकृत किया जाता है इस प्रक्रिया को संपादित करने हेतु भोजन के अंतर्ग्रहण से लेकर मल त्याग तक एक तंत्र जिसमें अनेकों अंक ग्रंथियां आदि सम्मिलित है साम्राज्य से के साथ कार्य करते हैं यह तंत्र पाचन तंत्र कहलाता है पाचन में भोजन के पोषक पदार्थों वह बड़े अन्य विभिन्न रासायनिक प्रिया ओ तथा एंजाइम की सहायता से सरल छोटे में घुलनशील पदार्थों में परिवर्तित किया जाता है
अंग
मुख,ग्रसनी,ग्रास नली,आमाशय,छोटी आंत,बड़ी आंत,मलद्वार,लार ग्रंथि,यकृत ग्रंथि,अग्नाशय सभी अंग मिलकर आहार नाल का निर्माण करते हैं जो मुख से शुरू होकर मलद्वार तक जाती है यह करीब 8 से 10 मीटर तक लंबी होती है इसे पोषण नाल भी कहा जाता है
आहार नली के तीन प्रमुख कार्य होते हैं
1 आहार को सरलीकृत कर पचाना
2 पाचित आहार का अवशोषण
3 आहार को मुख से मलद्वार तक पहुंचाना
पाचन कार्य को करने के लिए आहार नाल में पाए जाने वाली ग्रंथियों द्वारा उत्पन्न पाचक रस उत्तरदाई होते हैं यह पाचन रस विभिन्न रासायनिक क्रियाओं द्वारा भोजन को सरलीकृत कर उसे शरीर द्वारा ग्रहण किए जाने वाले रूप में परिवर्तित करते हैं पाचित भोजन रस में कई घटक पाए जाते हैं जैसे प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वसा खनिज लवण विटामिन जल आदि इन पोषक तत्वों को आहार नाल के विभिन्न घटक विशेष कोशिकाओं की मदद से अवशोषित करते हैं मुख से ग्रसित भोजन अपनी लंबी यात्रा में विदेशियों के संकुचन विस्तार से गति करता है विभिन्न स्तरों पर संवरणी पेशियां भोजन पाचित भोजन रस तथा अवशिष्ट की गति को नियंत्रित करती है
प्रश्न 1 पाचन तंत्र किसे कहते हैं ?
उत्तर भोजन को संपादित करने हेतु भोजन के अंतर्ग्रहण से लेकर मल त्याग तक एक तंत्र जिसमें अनेको अंग, ग्रंथियां आदि सम्मिलित हैं, सामंजस्य के साथ कार्य करते हैं। यह पाचन तंत्र कहलाता है।
प्रश्न 2 पाचन तंत्र में सम्मिलित विभिन्न अंग व ग्रंथियों के नाम बताइए
उत्तर पाचन तंत्र में निम्नलिखित अंग सम्मिलित होते है- मुख, ग्रसनी, ग्रासनली, आमाशय, छोटी आत, बड़ी आत, मलद्वार।
पाचन तंत्र में निम्नलिखित ग्रंथियां सम्मिलित होती हैं -लार ग्रंथियां, यकृत ग्रंथि, अग्नाशय।
प्रश्न 3 आहारनाल के तीन कार्य कौन से हैं?
उत्तर आहार नाल के प्रमुख तीन कार्य निम्नानुसार है-
1 आहार को सरलीकृत कर पचाना
2 पचित आहार का अवशोषण
3 आहार को मुख से मलद्वार तक पहुंचाना।
प्रश्न 4 मुखगुहा का क्या कार्य है
उत्तर मुखगुहा पाचन तंत्र का सबसे प्रथम भाग मुखगुहा होता है जो बाहर से अपर लिप और लोअर लिप से ढका होता है मुखगुहा में जीभ दात जबड़े दातों का कार्य भोजन को चबाने का होता है हमारी जीभ पर स्वाद कलिकाएं स्थित होती है जो हमें इस बात का बोध कराती है जैसे खट्टा मीठा कड़वा तिखा आदि मुखगुहा में लार ग्रंथियां पाई जाती है जिनमें एमाइलेज एंजाइम पाया जाता है जो स्टाचृ को माल्टोज में परिवर्तित करता है
प्रश्न 5 दात कितने प्रकार के है वह इनके कार्य क्या है
चार प्रकार के हैं
कृंतक ये सबसे आगे के दांत होते हैं जो कुतरने तथा काटने का कार्य करते हैं
रदनक यह दांत भोजन को चीरने फाड़ने का कार्य करते हैं
अग् चवणक यह भोजन को चबाने में सहायक होते हैं
चवणक ये दांत भी भोजन चबाने में सहायक होते हैं
प्रश्न 6 ग्रसनी किसे कहते हैं
मुखगुहा जिह्ववा व तालू के पिछले भाग में एक छोटी सी कुप्पी नुमा ग्रसनी से जुडी होती है ग्रसनी से होकर भोजन आहार नलिका या ग्रास नाल तथा वायु श्वासनाल मे जाती है ग्रसनी यह निश्चित करती है कि भोजन स्वासनाल तथा वायु भोजनाल में प्रवेश ना कर सके इन दोनों नालो के मुख ग्रसनी के नीचे की तरफ होते हैं ग्रसनी की संरचना को तीन भागों में विभक्त किया जाता है
नासा ग्रसनी
मुख ग्रसनी
कंठ ग्रसनी
प्रश्न 7 ग्रासनली किसे कहते हैं
यह एक सक्रिय पेशीय नली है जो करीब 25 सेंटीमीटर लंबी होती है यह ग्रसनी के निचले भाग से प्रारंभ होकर तक वृक्षस्थल से होती हुई मध्यपट से निकलकर उदर गुहा में प्रवेश करती है इसका मुख्य काम भोजन को मुखगुहा से अमाशय में पहुंचाना है ग्रासनली के शीर्ष पर उत्तको का एक पल्ला जिसे घाटी ढक्कन या एपिग्लॉटिस कहलाता है भोजन निगलने के बाद यह पल्ला बंद हो जाता है
प्रश्न 8 पैराथायराइड ग्रंथि से कौन सा रोग होता है
पैराथाइरॉइड ग्रंथि इस हार्मोन की कमी से टिटेनी रोग होता है
प्रश्न 9 हाइपोथैलेमस कितने प्रकार के हार्मोन का निर्माण करता है
मोचक हार्मोन जो पीयूष ग्रंथि को स्त्राव करने के लिए प्रेरित करते हैं
निरोधी हार्मोन जो पीयूष ग्रंथि से हार्मोन स्त्राव को रोकते हैं
प्रश्न 10 स्वायत्त तंत्रिका तंत्र क्या है
यह तंत्र उन अंगो की क्रियाओं का संचालन करता है जो व्यक्ति की इच्छा से नहीं वरन स्वतः ही कार्य करते हैं जैसे हृदय फेफड़ा स्त्रावी ग्रंथियां आदि
प्रश्न 11 कायिक तंत्रिका तंत्र क्या है
यह तंत्र उन क्रियाओं को संपादित करने में मदद करता है जो हम अपनी इच्छा अनुसार कहते हैं केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के सहारे ही बाहय उत्तेजनाओं पर प्रतिक्रिया तथा मांस पेशियों आदि के कार्य संपादित करवाता है
प्रश्न 12 परिधीय तंत्र यह कितने प्रकार के होते हैं
यह मूलतः दो प्रकार की होती है
कायिक तंत्रिका तंत्र
स्वायत्त तंत्रिका तंत्र
प्रश्न 13 परिधीय तंत्र किसे कहते हैं
यह मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु से निकलने वाली तंत्रिकाओं का समूह है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को जाने वह वहां से आने वाले संदेशों को पहुंचाने का कार्य करता है यह तंत्र केंद्रीय तंत्र के बाहर कार्य करता है अतः इसे परिधीय तंत्र कहा जाता है
प्रश्न 14 मेरुरज्जु से क्या तात्पर्य है
मेरुरज्जु लगभग 5 सेंटीमीटर लंबी होती है यह केंद्रीय तंत्रिका तंत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है मेरूरज्जु एक तंत्रिकीय हाल है जो कोशिकाओं के मध्य एक तंत्र क्रिया लाल को जो सुरक्षित रखता है
प्रश्न 15 पश्च मस्तिष्क क्या है
यह भाग अनु मस्तिष्क पोंस तथा मध्याशं को समाहित करता है मध्याशं अनैच्छिक क्रियाओं को नियंत्रित करता है जैसे हृदय की धड़कन रक्तदाब पाचक रसों का स्त्राव आदि यह मस्तिष्क का अंतिम भाग है जो मेरुरज्जु से जुड़ा होता है
प्रश्न 16 मध्य मस्तिष्क क्या है
यह चार खंडों में बांटा हुआ भाग है जो हाइपोथैलेमस तथा पश्च मस्तिष्क के मध्य स्थित होता है प्रत्येक पिण्ड को कौपोरा क्वाडिजेमिन कहा जाता है
प्रश्न 17 अग्र मस्तिष्क क्या है
प्रमास्तिष्क थेलेमस तथा हाइपोथैलेमस मस्तिष्क का निर्माण करते हैं यह भाग भूख-प्यास निद्रा ताप थकान मनोभावनाओं की अभिव्यक्ति आदि का ज्ञान करवाता है
प्रश्न 18 मस्तिष्क मेरुद्रव क्या है
मस्तिष्क के आवरण के बीच एक खांच की तरह का द्रव्य उसे मस्तिष्क मेरुद्रव्य कहते हैं मस्तिष्क तीन भागों में विभक्त होता है
अग्र मस्तिष्क
मध्यमस्तिष्क
पश्च मस्तिष्क
प्रश्न 19 मस्तिष्क क्या है
मानव मस्तिष्क शरीर का एक केंद्रीय अंग है जो सूचना विनिमय तथा आदेश व नियंत्रण का कार्य करता है शरीर के विभिन्न कार्यकलापों जैसे तापमान नियंत्रण मानव व्यवहार रुधिर परिसंचरण शवसन.देखने सुनने बोलने ग्रंथियों के स्त्रावण आदि को नियंत्रित करता है
प्रश्न 20 तंत्रिका तंत्र कितने भागों में विभाजित किया जाता है
तंत्रिका तंत्र दो भागों में विभाजित किया जाता है केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
परिधीय तंत्रिका तंत्र
प्रश्न 21 अंत स्त्रावी तंत्र किसे कहते हैं
अतंःस्त्रावी तंत्र में कहीं नलिकाविहीन ग्रंथिया हार्मोन स्त्रावित करती है यह हार्मोन एक संदेश वाहक का कार्य करते हैं विभिन्न तंत्रों में समन्वय को बेहतर ढंग से स्थापित करने हेतु मानव शरीर में एक तंत्र जिसे अंत स्त्रावी तंत्र कहा जाता है
प्रश्न 22 तंत्रिका तंत्र किसे कहते हैं
कोई भी अंग तंत्र स्वतंत्र रूप से यथायोग्य कार्य नहीं कर सकता अंग तंत्रों के आवास में संबंध हेतु शरीर में विशेष तंत्र कार्य करता है जिसे तंत्रिका तंत्र कहा जाता है
प्रश्न 23 प्रसव क्या है
भूण् रोपण के पश्चात भूणिय विकास की विभिन्न अवस्थाओं से गुजरता है गर्भस्थ शिशु का पूर्ण विकास होने पर बच्चा जन्म लेता है शिशु जन्म की प्रक्रिया प्रसव कहलाती है
प्रश्न 24 कोरक किसे कहते हैं
युग्मनज समसूत्री विभाजन द्वारा एक संरचना बनाता है जिसे कोरक कहा जाता है
प्रश्न 25 निषेचन किसे कहते हैं
मादा में उपस्थित अण्डाणु मैथुन के दौरान नर द्वारा छोड़े गए शुक्राणुओं के संपर्क में आते हैं तथा संयुग्मन युग्मनज का निर्माण करते हैं यह प्रक्रिया निषेचन कहलाती है
प्रश्न 26 अण्डजनन किसे कहते हैं
मादा के अंडाशय में यग्मको के निर्माण कि्या जिसके द्वारा अंडाणु का निर्माण होता है अंडजनन कहलाती है
असुविधा के लिए खेद है साइट पर कार्य जारी है आपको जल्दी ही सारे नोट्स उपलब्ध करा दिए जाएंगे आप हमारी दूसरी वेबसाइट http://class10.notesinhindi.online से भी नोट्स प्राप्त कर सकते हैं
मानव तंत्र कक्षा 10 विज्ञान
रक्त एवं परिसंचरण तंत्र
उत्सर्जन तंत्र
जनन तंत्र तंत्रिका एवं
अंतः स्त्रावी तंत्र