कक्षा 12 अर्थशास्त्र अध्याय 3 उत्पादन तथा लागत

अध्याय 3 उत्पादन तथा लागत

उत्पादन फलन

उत्पादन फलन किसी फर्म द्वारा उत्पादन के लिए उपयोग में लाए गए आगतों तथा फर्म द्वारा उत्पादित निर्गत ओं के मध्य का संबंध है

समोत्पाद वक्र ऐसा हुआ करो जिसके प्रत्येक बिंदु पर उत्पादन की मात्रा समान रहती है समोत्पाद वक्र कहलाता है

 

अल्पकाल

अल्पकाल वह समयअवधि होती है जिसमें कम से कम एक साधन स्थित रहता है जिसमें परिवर्तन संभव नहीं हो पाता अर्थशास्त्र में इसे अल्प काल कहते हैं यह अवधि उद्योग के प्रकार पर निर्भर करती है अलग-अलग प्रकारों के उद्योगों के लिए अल्प काल एवं दीर्घ काल की अवधि अलग-अलग होती हैं

दीर्घकाल

दीर्घकाल वह समयअवधि होती है जिसमें उत्पादन में लगे सभी साधनो की मात्रा में परिवर्तन संभव हो पाता है एक भी साधन स्थिर नहीं रहता है वह समयावधि और उद्योग के लिए डिजिटल कहलाती है यह समयावधि अलग-अलग उद्योगों के लिए अलग-अलग होती है

कुल उत्पाद

अन्य सभी आदतों को स्थिर इससे रखते हुए परिवर्ती आगत निर्गत के मध्य संबंध अथार्थ परिवर्ती आगत के कुल उत्पाद को कुल उत्पाद के रुप में जाना जाता है

Leave a Comment

error: Content is protected !!