पूर्ति की अवधारणा

पूर्ति की अवधारणा

प्रश्न 1 पूर्ति शब्द से क्या तात्पर्य हैं ?
उत्तर किसी वस्तु की पूर्ति का अभिप्राय वस्तु की मात्रा से है जिसे विक्रेता एक निश्चित अवधि में निश्चित कीमत पर बेचने को तत्पर रहता है ।
प्रश्न 2 पूर्ति और स्टॉक में क्या संबंध है ?
उत्तर पूर्ति स्टॉक का वह भाग है जिसे उत्पादक विक्रय करने के लिए निर्धारित अवधि में तत्पर हैं ।
प्रश्न 3 पूर्ति को प्रभावित करने वाले तत्व कौन कौन से हैं ?
उत्तर वस्तु की बाजार कीमत वस्तु के उत्पादक साधनो की कीमतें संबंधित वस्तुओं की कीमतें तकनीकी प्रौद्योगिकी परिवर्तन विशेष अवसर आगतों की गुणवत्ता परिवहन लागते इत्यादि ।
प्रश्न 4 वस्तु की बाजार कीमत पूर्ति को किस प्रकार प्रभावित करती हैं ?
उत्तर जब किसी वस्तु अथवा सेवा की बाजार कीमत है अधिक होती है तो सभी उत्पादक अपना उत्पादन बढ़ा कर पूर्ति मात्रा बढ़ा देते हैं इसके विपरीत बाजार कीमत कम होने पर वस्तुओं की पूर्ति भी कम हो जाती है ।
प्रश्न 5 वस्तु के उत्पादक साधनो की कीमतें पूर्ति को किस प्रकार प्रभावित करती हैं ?
उत्तर वस्तु के उत्पादन में प्रयुक्त साधनों की कीमतें बढ़ने पर उसकी उत्पादन लागत बढ़ जाती है अधिक उत्पादन लागत पर कम उत्पादन होने से बाजार में उत्पाद की पूर्ति घट जाती है इसके विपरीत वस्तुओं के उत्पादन में प्रयुक्त साधनों की कीमती घटने पर उत्पादन अधिक होता है और बाजार में पूर्ति बढ़ जाती है ।
प्रश्न 6 पूर्ति को संबंधित वस्तुओं की कीमतें किस प्रकार प्रभावित करती हैं ?
उत्तर जिस वस्तु की संबंधित वस्तु की कीमतें बढ़ती हैं तो उत्पादक उस वस्तु के उत्पादन को बढ़ाने का प्रयास करते हैं और अधिक लाभ प्राप्त करते हैं ऐसे में जिस वस्तु की कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई है उसकी पूर्ति कम हो जाती हैं ।



प्रश्न 7 पूरक वस्तुएं किन्हें कहते हैं ?
उत्तर ऐसी वस्तुएं जो अकेले करे तो की जा सकती है किंतु उनकी उपयोगिता तभी है जब उससे संबंधित अन्य वस्तु को विक्रय किया जाए दूसरे शब्दों में ऐसी वस्तुएं जिनका एक साथ उपयोग किया जाता है एक वस्तु के अभाव में दूसरी वस्तु की उपयोगिता शून्य हो जाती है पूरक वस्तुएं कहलाती हैं । उदाहरण पेन और स्याही ।
प्रश्न 8 स्थानापन्न वस्तुएं क्या होती हैं ?
उत्तर ऐसी वस्तुएं जिनमें एक वस्तु के स्थान पर उस से संबंधित अन्य वस्तु का उपयोग करने पर उपभोक्ता को समान संतुष्टि प्राप्त होती है स्थानापन्न वस्तुएं कहलाती हैं उदाहरण चाय और कॉफी ।
प्रश्न 9 तकनीकी अथवा प्रौद्योगिकी परिवर्तन पूर्ति को किस प्रकार प्रभावित करता है ?
उत्तर समय के साथ उत्पादन की नई नई तकनीक विकसित हो रही हैं जो कम समय और कम लागत पर अधिक उत्पादन प्रदान करती हैं जिससे किसी वस्तु विशेष की पूर्ति बाजार में बढ़ जाती है ।
प्रश्न 10 विशेष अवसर पूर्ति को किस प्रकार प्रभावित करते हैं ?
उत्तर भारतीय अर्थव्यवस्था में त्योहारों एवं उत्सवों का विशेष महत्व है जिन पर विशिष्ट वस्तुओं या सेवाओं की मांग अचानक बढ़ जाती हैं ऐसे विशेष अवसरों पर उत्पादक अपनी पूर्ति बढ़ा देते हैं ।
प्रश्न 11आगतों की गुणवत्ता का पूर्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर कई बार अच्छे किस्म का कच्चा माल उपयोग करने से भी वस्तु की उत्पादन मात्रा में वृद्धि हो जाती है इस तरह आदतों की गुणवत्ता पूर्ति को प्रभावित करती हैं ।
प्रश्न 12 परिवहन लागतें पूर्ति को किस प्रकार प्रभावित करती हैं ?
उत्तर बाजार पूर्ति पर परिवहन लागतो का भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है यदि बेहतर परिवहन सुविधाओं के कारण परिवहन लागत कम हो जाती है तो ऐसी स्थिति में पूर्ति बढ़ जाती है ।
प्रश्न 13 पूर्ति फलन क्या है ?
उत्तर एक निश्चित समय पर वस्तु विशेष की पूर्ति मात्रा और उसकी कीमत में तुलनात्मक संबंध पूर्ति फलन कहलाता है ।
प्रश्न 14 पूर्ति का नियम किसे कहते हैं ?
उत्तर अन्य बातें समान रहने पर वस्तु की कीमत बढ़ने पर उसकी पूर्ति बढ़ जाती है और कीमत घटने पर पूर्ति घट जाती है इसे ही पूर्ति का नियम कहते हैं ।



प्रश्न 15 वस्तु की कीमत और पूर्ति मात्रा में कैसा संबंध है ?
उत्तर वस्तु की कीमत और पूर्ति मात्रा में सीधा संबंध है दोनों एक ही दिशा में गतिशील होते हैं अथार्त वस्तु की कीमत और पूर्ति में प्रत्यक्ष और धनात्मक संबंध होता है ।
प्रश्न 16 पूर्ति के नियम की मान्यताएं बताइए ।
उत्तर पूर्ति के नियम की निम्नलिखित मान्यताएं हैं-
1 वस्तु विशेष के उत्पादन के साधनों की पूर्ति और कीमतें कर रहे ।
2 वस्तु विशेष के उत्पादन की तकनीक स्थिर रहे ।
3 वस्तु विशेष के प्रति विक्रेता एवं क्रेता की रुचि स्थिर रहे ।
4 वस्तु विशेष की पूर्ति विभाज्य हो।
5 वस्तु विशेष से संबंधित वस्तुओं की कीमतें स्थिर रहे।
6 सरकार द्वारा आरोपित कर एवं अनुदान स्थिर रहे ।
7 कृषिगत पदार्थों की पूर्ति हेतु मौसम और जलवायु दशाएं स्थित रहे ।
8 कृषिगत पदार्थों की पूर्ति उनकी कीमत की तुलना में समय अवधि के पश्चात ही परिवर्तित हो पाती है ।
प्रश्न 17 पूर्ति के नियम की क्रियाशीलता के कारण बताइए ।
उत्तर पूर्ति के नियम की क्रियाशीलता के कारण निम्नलिखित हैं
ऊंची कीमतों पर लाभ अधिकतम करने के लिए फर्मे अधिक मात्रा बेचने का प्रयास करती हैं
ऊंची बाजार कीमतों पर नए उत्पादकों का आगमन
दीर्घकाल में सभी उत्पादन साधनों की पूर्ति परिवर्तनशील होती हैं अतः वस्तु की पूर्ति को बढ़ाना आसान होता है ।
प्रश्न 18 पूर्ति अनुसूची का निर्माण किस आधार पर किया जा सकता है ?
उत्तर पूर्ति अनुसूची का निर्माण पूर्ति नियम के आधार पर किया जा सकता है ।
प्रश्न 19 पूर्ति अनुसूची कितने प्रकार की होती हैं ?
उत्तर पूर्ति अनुसूचित दो प्रकार की होती है व्यक्तिगत फर्म पूर्ति अनुसूची बाजार पूर्ति अनुसूची ।
प्रश्न 20 व्यक्तिगत फर्म पूर्ति अनुसूची में क्या दर्शाया जाता है ?
उत्तर व्यक्तिगत फर्म पूर्ति अनुसूची में किसी फर्म विशेष के द्वारा समय विशेष पर बाजार कीमतों पर उपलब्ध पूर्ति मात्रा को दर्शाया जाता है।
प्रश्न 21 पूर्ति वक्र किसे कहा जाता है ?
उत्तर कीमत और पूर्ति के संयोग बिंदुओं से प्राप्त वक्र एक धनात्मक ढालवाला वक्र होता है जिसे पूर्ति वक्र कहा जाता है ।



प्रश्न 22 बाजार पूर्ति अनुसूची क्या होती है ?
उत्तर बाजार पूर्ति अनुसूची में विभिन्न बाजार कीमतों पर विशिष्ट वस्तु की पूर्ति करने वाली सभी फर्मों की पूर्ति मात्रा का योग प्रदर्शित किया जाता है।
प्रश्न 23 बाजार पूर्ति अनुसूची किसे कहते हैं ?
उत्तर बाजार पूर्ति अनुसूची से तात्पर्य ऐसी अनुसूची से है जिसमें विभिन्न बाजार कीमतों पर विशिष्ट वस्तु की पूर्ति करने वाली सभी फर्मों की पूर्ति मात्रा का योग प्रदर्शित किया जाता है
प्रश्न 24 बाजार पूर्ति वक्र किसे कहते हैं ?
उत्तर बाजार की सभी फर्मों की पूर्ति मात्राओं के योग से प्राप्त कुल बाजार पूर्ति से जो वक्र खींचे जाते हैं उन्हें बाजार पूर्ति वक्र कहते हैं।
प्रश्न 25 बाजार पूर्ति वक्र कैसे बनता है ?
उत्तर बाजार पूर्ति वक्र व्यक्तिगत फर्मों के पूर्ति वक्रो के क्षैतिज योग द्वारा प्राप्त किया जाता है ।
प्रश्न 26 बाजार पूर्ति वक्र की विशेषताएं बताइए ?
उत्तर बाजार पूर्ति वक्र वस्तु की कीमत और पूर्ति मात्रा के मध्य संबंध को दर्शाता है बाजार पूर्ति वक्र का ढाल धनात्मक होता है इसके द्वारा बाजार की कुल पूर्ति का पता चलता है
प्रश्न 27 पूर्ति मात्रा में परिवर्तन एवं पूर्ति वक्र में परिवर्तन क्या होता है ?
उत्तर पूर्ति मात्रा में विस्तार या संकुचन को पूर्ति मात्रा में परिवर्तन कहा जाता है इसमें फर्म एक ही पूर्ति वक्र पर रहती है जबकि पूर्ति वक्र में परिवर्तन में संपूर्ण पूर्ति वक्र ही शिफ्ट हो जाता है



प्रश्न 28 पूर्ति मात्रा में परिवर्तन कब होता है ?
उत्तर वस्तु की कीमत के परिवर्तित होने तथा अन्य बातों के समान रहने पर पूर्ति मात्रा में परिवर्तन होता है
प्रश्न 29 पूर्ति वक्र में परिवर्तन कब होता है ?
उत्तर पूर्ति वक्र में परिवर्तन अन्य कारकों में परिवर्तन के फलस्वरुप होता है, जिन्हें हम स्थिर मान कर चलते हैं ।जैसे कच्चे माल की कीमत विशेष अवसर कर इत्यादि।
प्रश्न 30 पूर्ति में विस्तार किसे कहते हैं ?
उत्तर वस्तु की कीमत बढ़ने पर उसकी पूर्ति मात्रा का बढ़ना पूर्ति मात्रा में विस्तार कहलाता है।
प्रश्न 31 पूर्ति में संकुचन किसे कहते हैं ?
उत्तर वस्तु की कीमत घटने पर उसकी पूर्ति मात्रा का कम होना पूर्ति मात्रा में संकुचन कहलाता है।
प्रश्न 32 पूर्ति का शिफ्ट होने से क्या समझते हैं ?
उत्तर किसी वस्तु की कीमत में परिवर्तन ना होकर अन्य कारकों में परिवर्तन हो जाने से संपूर्ण पूर्ति वक्र का बदल जाना पूर्ति वक्र में परिवर्तन या पूर्ति का शिफ्ट कहलाता है।
प्रश्न 33 पूर्ति वक्र के नीचे शिफ्ट होने से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर पूर्ति वक्र के नीचे शिफ्ट होने का अर्थ पूर्ति में वृद्धि होना होता है।
प्रश्न 34 पूर्ति वक्र के ऊपर शिफ्ट होने से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर पूर्ति वक्र के ऊपर शिफ्ट होने का अर्थ पूर्ति में कमी होना होता है।

 

HOME

NOTESINHINDI.ONLINE

LOAN

Leave a Comment

error: Content is protected !!